पुणे पोलिस क्राइम न्यूज : चतुःश्रृंगी पुलिस स्टेशन – अजय विटकर सहित 29 लोगों पर MCOCA, पुलिस आयुक्त रितेश कुमार की 23 वी ‘मकोका’ कार्रवाई

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Police Crime News | चतुःश्रृंगी पुलिस स्टेशन की सीमा में संगठित गिरोह तैयार कर 19 वाहनों में तोड़फोड़ करने वाले अजय विटकर और उसके अन्य 28 साथियों के खिलाफ पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने मोक्का के तहत कार्रवाई की है. (Pune Police Crime News)

 

इस मामले में पुलिस ने रूपेश उत्तम विटकर (22, पांडवनगर), इस्माइल इब्राहिम शेख (19, नि. पांडवनगर), गणेश हरीचंद्र धोत्रे (19, नि. वडारवाडी), साहिल गणेश विटकर (20, नि. वडारवाडी), लवकुश रामाअधीन चौहान (22, नि. पांडवनगर पुलिस चौकी के पास), विजय उर्फ चपात्या हनुमंता विटकर (21, नि. वडारवाडी), चेतन उर्फ आण्णा राजू पवार (22, नि. वडारवाडी), अनिल उर्फ कालया हनुमंत डोंगरे (21, नि. गोखलेनगर), विजय चंद्रकांत विटकर (19, नि. वडारवाडी) और धनराज उर्फ चिम्या कालूराम धोत्रे (23, नि. वडारवाडी) के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस गिरोह के 20 से 22 साथियों की तलाश कर रही है.

 

गिरोह के सरगना अजय विटकर ने कुछ पुराने और कुछ नए साथियों के साथ खुद का संगठित गिरोह तैयार कर अवैध तरीके से आर्थिक फायदे के मकसद से कई गंभीर अपराध किए है. इनमें जान से मारने का प्रयास, हथियार रखने आदि जैसे अपराध शामिल है.

 

चतुःश्रृंगी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालाजी पांढरे ने पुलिस उपायुक्त शशिकांत बोराटे के जरिए अपर पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा से इन पर मकोका के तहत कार्रवाई करने का प्रस्ताव भेजा था. प्रस्ताव की जांच कर अजय विटकर और उसके अन्य 28 साथियों के खिलाफ मकोका के तहत कार्रवाई करने की मंजूरी दी गई है. मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त आरती बनसोडे कर रही है.

 

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह आयुक्त संदीप कर्णिक, अपर पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा, पुलिस उपायुक्त शशिकांत बोराटे, सहायक पुलिस आयुक्त आरती बनसोडे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालाजी पांढरे, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) अंकुश चिंतामण, सहायक पुलिस निरीक्षक रत्नदीप गायकवाड, पुलिस उपनिरीक्षक नीलेश कुमार महाडिक, पुलिस उपनिरीक्षक रूपेश चालके, पुलिस कांस्टेबल अमित गद्रे, सुहास पवार और मारूती केंद्रे की टीम ने की है.

 

Web Title :- Pune Police Crime News | MCOCA against 29 Criminals including Ajay Vitkar from Chatushringi Police Station, 23rd ‘Mokka’ action by Police Commissioner Ritesh Kumar

 

इसे भी पढ़ें