‘तुम्हे दिखाता हूं, मेरी काफी बड़ी पहचान है’ यह कहकर उसने पकड़ी पुलिस की कॉलर

पिंपरी : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Pimpri Chinchwad Crime News | केस दर्ज कराने के लिए पुलिस दो लोगों को कब्जे में लेकर पुलिस चौकी लेकर आई. पुलिस चौकी आने के बाद नशे में चूर आरोपी ने डायरेक्ट पुलिस का कॉलर पकड़ लिया और कहा तुम्हें दिखाता हूं, मेरी काफी बड़ी पहचान है. इस तरह कहते हुए उसने पुलिस कांस्टेबल के शर्ट का बटन तोड़ दिया. यह घटना बावधन पुलिस चौकी में हुई है. (Pune Pimpri Chinchwad Crime News)

 

इस मामले में अमर आबासाहेब दुबल (30) और गोरख नामदेव गाजरे (26, नि. वडगाव बुद्रुक) के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में पुलिस कांस्टेबल उदयराज दीपक माने (32) ने हिंजवडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

 

इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात पुलिस कांस्टेबल माने हिंजवडी पुलिस स्टेशन से प्राप्त कॉल पर मार्शल के साथ सुतारवाडी परिसर में गए थे. वे कॉल करने वाले और विरोधी को बावधन पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराने के लिए लेकर आए. इस दौरान अमर दुबल और गोरख गाजरे ने नशा कर रखा था. इसी दौरान गोरख पुलिस कांस्टेबल माने की तरफ लपका. उसने धक्कामुक्की कर सरकारी काम में अड़चन पैदा की. आरोपी ने पुलिस का कॉलर पकड़कर शर्ट का बटन और नेमप्लेट तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.

 

Web Title :- Pune Pimpri Chinchwad Crime News | FIR On Amar Aabasaheb Dubal And Gorakh Namdev Gajare Regarding Disruption Of Government Work

 

इसे भी पढ़ें