Pune Police Crime Branch News | क्राइम ब्रांच ने गैर कानूनी रूप से पिस्तौल रखने वाले को बुधवार पेठ से किया गिरफ्तार; हथियार जब्त

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Police Crime Branch News | पुणे शहर पुलिस के क्राइम ब्रांच यूनिट-1 की टीम ने गैर कानूनी रुप से पिस्तौल रखने वाले को बुधवार पेठ से गिरफ्तार किया है. उसके पास से देसी पिस्तौल जब्त किया गया है. उसके खिलाफ फरासखाना पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.(Pune Police Crime Branch News)

 

गिरफ्तार आरोपी का नाम ओंकार रामप्रकाश अंभुरे (21, नि. साक्षी अपार्टमेंट, तीसरी मंजिल, लेन नं. 12, गारमाला धायरी गांव, पुणे) है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार अंभुरे पुलिस रिकॉर्ड में अपराधी है. शनिवार को पुणे पुलिस के ऑल आउट ऑपरेशन के दौरान अपराधियों की तलाशी ली जा रही थी. क्राइम ब्रांच यूनिट-1 की टीम फरासखाना पुलिस स्टेशन की सीमा में मुहिम चला रही थी. पुलिस कांस्टेबल दत्ता सोनवणे को आरोपी अंभुरे के वेश्यागमन के लिए बुधावार पेठ परिसर में आने और उसके पास पिस्तौल होने की जानकारी मिली. प्राप्त जानकारी की पुष्टि कराई गई. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर अंभुरे को गिरफ्तार कर लिया. उसकी तलाशी लेने पर उसके पास 60 हजार रूपए कीमत का देसी पिस्तौल मिला. पुलिस ने हथियार जब्त कर उसके खिलाफ फरासखाना पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया है.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक, अपर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले, पुलिस उपायुक्त अमोल झेंडे, सहायक पुलिस आयुक्त सुनील तांबे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शब्बीर सैय्यद, सहायक पुलिस निरीक्षक आशीष कवठेकर, पुलिस उपनिरीक्षक सुनील कुलकर्णी, पुलिस उपनिरीक्षक अजय जाधव, पुलिस कांस्टेबल दत्ता सोनवणे, राहुल मखरे, अमोल पवार, शशिकांत दरेकर, विठ्ठल सालुंखे, महेश बामगुडे और अभिनव लडकत की टीम ने की है.

 

Web Title :   Pune Police Crime Branch News | Crime Branch Unit 1 Arrest Criminal who carry Illegal Pistol Budhwar Peth Area