पुणे : ठगी मामले  में मंगलदास बांदल को फिर से पुलिस कस्टडी; उसकी  इस मामले में पुणे पुलिस के आर्थिक क्राइम ब्रांच दवारा पूछताछ 

 

पुणे, 19 जून : शिवाजीराव भोसले सहकारी बैंक के फ़र्ज़ी कर्ज की जानकारी देकर ठगी करने के मामले में मंगलदास बांदल को पुणे पुलिस के आर्थिक क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है।  आज उसे जेल से कब्जे में लेकर गिरफ्तार कर लिया गया।

कोर्ट ने आरोपी को पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।  मंगलदास बांदल पुणे जिला परिषद् के कंस्ट्रक्शन और स्वास्थ्य विभाग के पूर्व सभापति है. शिक्रापुर के एक व्यक्ति का फ़र्ज़ी डाक्यूमेंट्स तैयार किया गया था।  इस आधार पर डाक्यूमेंट्स पेश कर शिवाजीराव भोसले सहकारी बैंक से सवा करोड़ रुपए का कर्ज बांदल ने लिया था।  इस मामले में शिक्रापुर पुलिस ने बांदल को गिरफ्तार किया था।  फ़िलहाल वह येरवड़ा के जेल में बंद था।

लेकिन शिवाजीराव भोसले बैंक ठगी और गबन के मामले में बांदल के शामिल होने की जानकारी आर्थिक क्राइम ब्रांच को मिली। इसके आधार पर बांदल को येरवड़ा जेल से गिरफ्तार किया गया है।  उसे स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने बांदल को 25 जून तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।