Pune Police Inspector Transfer | पुणेकर पुलिस भी दुनिया में ‘भारी’ ; ट्रांसफर हुए साहेब को दिया पुणेकरी स्टाइल में शुभकामनाएं, व्हाट्सअप हुआ वायरल

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Police Inspector Transfer | किसी पुणेकर से पता पूछने पर मिला विचित्र अनुभव लोग हमेशा एक दूसरे से बताते है. लेकिन पुणेकरों का पुणेरी पाटया काफी शानदार होता है. सही अर्थों में पुणे में जो कुछ भी है वह सब शानदार है. इसका पुणेकरों को हमेशा बड़ा अभिमान रहता है. अब पुणेकरों को पुलिस के अंदर क्या चल रहा है, इसका अर्थ समझ आया है. एक सीनियर पुलिस अधिकारी द्वारा अपने साहेब को ट्रांसफर पर दी गई शुभकामना की सभी तरफ चर्चा हो रही है. (Pune Police Inspector Transfer)

 

पुणे के खडकी पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर का भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर के तौर पर ट्रांसफर हुआ है. इसके बाद खड़क पुलिस स्टेशन के एक पुलिसकर्मी ने अपने व्हाट्सअप पर पुणेकर स्टाइल में खुशी व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी और लिखा, आप घी के साथ पांच पकवान खा रहे थे. लेकिन अन्य को बासी भात खाना पड़ रहा था. यह कहते हुए इस कर्मचारी ने साहेब को उनकी गलती बताई. (Pune Police Inspector Transfer)

 

इस पुलिसकर्मी ने व्हाट्सअप मैसेज में लिखा है कि साहेब मैं आपको शुभकामनाएं नहीं दे सकता हूं. आपका ट्रांसफर हो गया इसकी बहुत खुशी है. इसलिए जल्द जवाब दे रहा हूं. एक तो आप किसी को छुट्टी नहीं देते थे. मै सरल और ईमानदारी से काम करने वाला सिंपल कर्मचारी था. लेकिन आपका एक तरह का रुख खड़क पुलिस स्टेशन के अधिकारियों अथवा अंमलदारों को पसंद नहीं आया.

 

आप घी के साथ पांच पकवान खा रहे थे लेकिन अन्य को केवल बासी भात खाना पड़ रहा था. इसलिए मेरे जैसे सीनियर का आप पर हमेशा आशीर्वाद रहेगा. हमें मानने वाले लोगों को काफी परेशान किया. इसका आपकी पत्नी और बच्चों को आशीर्वाद मिलेगा. क्योंकि आपके द्वारा दी गई परेशानी हमें नहीं हुई है. हमारी पत्नी बच्चों को हुई है. उसके बावजूद आगे के लिए हार्दिक शुभकामनाएं साहेब.

 

अब इस मैसेज का स्क्रीनशॉट हर तरफ वायरल हो रहा है.
इसे लेकर पुलिस विभाग में भी चर्चा हो रही है.
खास बात यह है कि जिस साहेब को लेकर इस कर्मचारी ने
शुभकामनाओं के जरिऐ पुणेकर स्टाइल में गुस्सा व्यक्त किया है.
उस साहेब की भी इस पर प्रतिक्रिया आई है.
ट्रांसफर हुए पुलिस अधिकारी ने इस मैसेज पर अपन प्रतिक्रिया देते
हुए कहा कि छुट्टी देने में कभी कोई दिक्कत नहीं है.
लेकिन जब कानून और व्यवस्था का सवाल होता है तो छुट्टी नहीं देते है.
इससे पूर्व खड़क पुलिस स्टेशन में एक कर्मचारी द्वारा दिया छुट्टी का आवेदन चर्चा में आया था.
इस कर्मचारी ने चीलापी मछली लाने के लिए छुट्टी मांगी थी. वह पत्र भी वायरल हुआ था.

 

 

Web Title :- Pune Police Inspector Transfer | Punekar police also ‘great in the world’; ‘Puneri style’ greetings to the transferred police inspector, WhatsApp massage went viral

 

 

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Crime | वारजे मालवाडी जुआ अड्डा पर क्राइम ब्रांच का छापा, 21 लोग कस्टडी में लिए गए

 

Pune Crime | भाई की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की ; विश्रांतवाडी परिसर की घटना

 

Urvashi Rautela | अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने थोड़ी अपनी चुप्पी “ई ऍम सॉरी ” पर दिया मीमर को दिया तगड़ा जवाब।

 

Pune Crime | विमाननगर परिसर के शातिर अपराधी जीतेंद्र भोसले सहित गिरोह पर लगा मकोका, पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता की कार्रवाई