Pune Police MCOCA Action | पर्वती भाग में दहशत पैदा करने वाले बिपिन मापारी व उसके अन्य 3 साथियों पर लगा ‘मकोका’! पुलिस आयुक्त द्वारा अब तक 45 संगठित आपराधिक गिरोह पर MCOCA

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Police MCOCA Action |  पर्वती परिसर में दहशत पैदा करने वाले शातिर अपराधी बिपिन मापारी व उसके अन्य तीन साथियों पर पुलिस आयुक्त ने मकोका कानून के तहत कार्रवाई की है. पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने अब तक 45 संगठित आपराधिक गिरोह पर मकोका कानून के तहत कार्रवाई की है.(Pune Police MCOCA Action)

शिकायतकर्ता दोस्त के साथ फोन पर बात कर रहा था तभी आरोपियों ने उसे हड़काया और कहा स्वप्निल उर्फ बाबा जगताप की तरफ गुस्से से क्यों देखते हो, वह हमारा दोस्त है, तुम्हें काफी मस्ती चढ़ी है क्या, यह कहकर युवक पर धारदार हथियार से हमला कर जान से मारने का प्रयास किया. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ पर्वती (दत्तवाडी) पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 307, 326, 323, 504, 34 आर्म्स एक्ट, महाराष्ट्र पुलिस एक्ट के अनुसार केस दर्ज किया गया है.(Pune Police MCOCA Action)

इस मामले में गिरोह के सरगना बिपिन मिलिंद मापारी (उम्र 24), त्रषिकेश ऊर्फ भावडया बबन धिवार (उम्र 21), नीरज सुनील खंडागले (वय 20), विशाल ऊर्फ दौलत पिराजी आगम (उम्र 34 सभी नि. दत्तवाडी) को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी बिपिन मिलिंद मापारी के खिलाफ 7 मामले और ऋषिकेश धिवार के खिलाफ 5 मामले दर्ज है. उसने गैरकानूनी रास्ते से हिंसा का सहारा लेकर नागरिकों को धमकाया. जुल्म कर जबरन लूटपाट की. समय समय पर प्रतिबंधक कार्रवाई करने के बावजूद उसने फिर से गंभीर तरह के अपराध किए. पिछले 10 वर्ष में इस गिरोह पर हत्या के प्रयास, घातक हथियारों से गंभीर रुप से जख्मी करने, अवैध रुप से भीड़ जमा करने, गैरकानूनी रुप से हथियार रखने का केस दर्ज है.

पर्वती पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून 1999 की धारा 3 (1)(ii), 3(2), 3(4) को शामिल करने का प्रस्ताव वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जयराम पायगुडे ने पुलिस उपायुक्त जोन 3 सुहेल शर्मा के जरिए अपर पुलिस आयुक्त पश्चिम प्रादेशिक विभाग प्रवीण कुमार पाटिल के समक्ष पेश किया था. इस प्रस्ताव की जांच कर अपर पुलिस आयुक्त ने मकोका को शामिल करने को मान्यता दी. मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त अप्पासाहेब शेवाले कर रहे है.

यह कार्रवाई आयुक्त रितेश कुमार, पुलिस सह आयुक्त संदीप कर्णिक, अपर पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार पाटिल, पुलिस उपायुक्त जोन 3 के सुहेल शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त आप्पासाहेब शेवाले के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जयराम पायगुडे, पुलिस निरीक्षक क्राइम विजय खोमणे, उप निरीक्षक जगदाले, पुलिस कांस्टेबल दीपक लोधा, महेश चौगुले, गोरख मादगुडे ने की.

Web Title :  Pune Police MCOCA Action | ‘MCOCA’ on Bipin Mapari and his other 3 companions who are terrorizing mountain areas mcoca on 45 organized crime gangs so far by commissioner of police