Pune Police MPDA Action | पुणे शहर की शातिर महिला अपराधी पर एमपीडीए की कार्रवाई! दूसरे जेल में शिफ्ट करने की पुलिस आयुक्त रितेश कुमार की 39वीं कार्रवाई

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Police MPDA Action | हडपसर पुलिस स्टेशन की सीमा में देसी हाथभट्टी दारु बेचने का अपराध करने वाली शातिर महिला अपराधी के खिलाफ पुणे पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने एमपीडीए कानून के तहत दूसरे जेल में शिफ्ट करने की कार्रवाई की है. पुलिस आयुक्त की यह 39वीं कार्रवाई हैं.(Pune Police MPDA Action)

दूसरे जेल में शिफ्ट की गई महिला आरोपी का नाम सुमन संजय कडमंची (उम्र-41 नि. समर्थनगर, हिंगणे मला, हडपसर) है. आरोपी पुलिस रिकॉर्ड में शातिर अपरारधी है. उसने अपने साथियों के साथ अवैध रुप से मिलावटी ताडी बेचने जैसे गंभीर अपराध किए है. उसकी आपराधिक कारनामों के कारण परिसर के नागरिकों के स्वास्थ्य व जान को खतरा पैदा होने से सार्वजनिक व्यवस्था में बाधा पैदा हो गई थी. साथ ही उसकी दहशत की वजह से नागरिक खुलकर उसके खिलाफ सामने नहीं आ रहे है.(Pune Police MPDA Action)

आरोपी सुमन कडमंची के खिलाफ पिछले 5 वर्षों में 8 मामले हडपसर पुलिस स्टेशन में दर्ज किए गए है. आरोपी को दूसरे जेल में शिफ्ट करने की कार्रवाई का प्रस्ताव पुलिस आयुक्त के समक्ष पेश किया गया था. प्राप्त प्रस्ताव व कागजातों की पड़ताल कर पुलिस आयुक्त ने आरोपी सुमन कडमंची को एक वर्ष के लिए नाशिक सेंट्रल जेल भेजने का आदेश दिया है.(Pune Police MPDA Action)

यह कार्रवाई हडपसर पुलिस स्टेशन के तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अरविंद गोकुले व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र शेलके, पी.सी.बी. क्राइम ब्रांच के पुलिस उपनिरीक्षक राजू बहिरट ने की है. पुलिस आयुक्त ने अब तक 39 अपराधियों के खिलाफ एमपीडीए कानून के तहत दूसरे जेल में शिफ्ट करने की कार्रवाई की है. आने वाले समय में इसी तरह की कार्रवाई करने की बात कही गई है.

Web Title :  Pune Police MPDA Action | MPDA action on women criminal in Pune city! 39th action by Police Commissioner Ritesh Kumar