पुणे पुलिस की अनोखी पहल: ट्रैफिक नियम तोड़े, तो पासपोर्ट बनवाने में आएंगी दिक्कतें

पुणे/समाचार ऑनलाइन

यदि आप ट्रैफिक नियम तोड़ने के आदी हैं, तो ये आदत जितनी जल्द हो सके बदल डालें। क्योंकि आपकी ये आदत पासपोर्ट की राह में बाधा बन सकती है। यातायात नियमों के बढ़ते उल्लंघन और उनकी वजह से होने वाले हादसों को देखते हुए पुणे पुलिस एक सख्त कदम उठाने जा रही है। नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर डॉ. के. व्यंकटेशम ने एक ऐसा फ़ॉर्मूला तैयार किया है, जिससे नियमों की अनदेखी करने वालों को पासपोर्ट बनवाने में दिक्कत आ सकती है। आने वाले दिनों में पुलिस नियम तोड़ने वालों का रिकॉर्ड तैयार करेगी और पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले की उस रिपोर्ट को पुलिस वेरिफिकेशन के समय ध्यान में रखा जाएगा।

गौरतलब है कि चार्ज संभालते ही डॉ. व्यंकटेशम ने पत्रकारों से बातचीत में कई मुद्दों पर बात की थी। इस दौरान ट्रैफिक संबंधी समस्याओं पर भी चिंता जताई गई थी। अब आयुक्त ने उन चिंताओं को दूर करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। बीते कुछ दिनों में बुलेट के  सायलेंसर में बदलाव,  अत्यधिक गति, ट्रिपल सीट आदि मामलों में 900 लोगों पर कार्रवाई की गई है। आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी।

पुलिस सीसीटीवी कैमरों के जरिये नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नज़र रख रही है। लिहाजा बेहतर यही होगा कि आप नियमों का पालन शुरू कर दें, अन्यथा जुर्माना तो भरना पड़ेगा कि पासपोर्ट बनवाने में भी दिक्कत आ सकती है। आयुक्त को उम्मीद है कि इस पहल से ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में कमी देखने को मिल सकती है, क्योंकि अब तक लोगों को यही लगता था कि वो महज जुर्माना भरकर आज़ाद हो सकते हैं।