राष्ट्रवादी कांग्रेस का शिवसेना को बड़ा झटका

पिंपरी। संवाददाता – पार्टी में लगातार जारी ‘लीकेज’ को रोकने में जुटी राष्ट्रवादी कांग्रेस ने शिवसेना को बड़ा झटका दिया है। शिवसेना की युवा इकाई युवासेना के प्रमुख नेता अमित शिवाजीराव लांडगे ने शिवबन्धन तोड़कर अपनी कलाई में राष्ट्रवादी की घड़ी बांध ली है। राष्ट्रवादी युवक कॉंग्रेस के प्रदेश कार्याध्यक्ष रविकांत वर्पे, शहराध्यक्ष विशाल वाकडकर की मौजूदगी में पिंपरी खरालवाडी स्थित पार्टी कार्यालय में लांडगे ने राष्ट्रवादी में प्रवेश किया। उनका स्वागत करते हुए रविकांत वर्पे ने उन्हें राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस की शहर इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किए जाने की घोषणा की। इस मौके पर युवक राष्ट्रवादी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. शैलेश मोहिते, प्रदेश युवक संगठक विशाल कालभोर, प्रदेश महासचिव संदीप (लाला) चिंचवडे, चिंचवड विधानसभा अध्यक्ष शाम जगताप, पिंपरी विधानसभा अध्यक्ष शेखर काटे आदि उपस्थित थे।

अमित लांडगे पहले शिवसेना की शिरूर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र इकाई में उपजिलाप्रमुख के पद की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। पार्टी छोड़ने के कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि, गत पांच साल में शिवसेना ने युवकों खासकर विद्यार्थियों के प्रश्नों को लगातार नजरअंदाज किया है। केंद्र व राज्य सरकार की निष्क्रियता के चलते ऑटोमोबाइल उद्योग भारी मंदी के दौर से गुजर रहा है। टाटा मोटर्स जैसी कंपनी ने ‘ब्लॉक क्लोजर’ घोषित किया है। इसका विपरीत परिणाम शहर हजारों उद्योगों पर हो रहा है। हर साल दो करोड़ रोजगार देने की बात कही गई थी मगर यह पूरी तरह से विफल साबित रही। गत पांच सालों में महाराष्ट्र या पिंपरी चिंचवड़ में एक भी उद्योग शुरू नहीं हो सका। उल्टे कई उद्योग और उद्योगों के दफ्तर गुजरात शिफ्ट कर दिए गए। इस साल इंजीनियरिंग की 62 हजार से ज्यादा सीटें रिक्त पड़ी हैं। डिग्री के बाद युवाओं के हाथों में रोजगार नहीं है। इन भीषण हालातों में राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार ही प्रभावी उपाययोजना कर सकते हैं।