Pune | पुणे के मांगड़ेवाड़ी में सब्जी लेकर जा रहे रिक्शा चालक की बाइक से टक्कर में मौत 

पुणे (Pune News), 28 अगस्त : तेज़ गति से जा रही  बाइक की टक्कर में रिक्शा में बैठे रिक्शा चालक की मौत (Death) होने की घटना सामने आई है। यह घटना पुणे (Pune) के कात्रज परिसर के मांगड़ेवाड़ी (Mangdewadi) के पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की सुबह साढ़े तीन बजे घटी।  इस घटना (Pune) में मरने वाले रिक्शा चालक का नाम आशीष तानाजी खवले (Ashish Tanaji Khawle) (उम्र 32, नि – मु पो वेळू ता. भोर, जि. पुणे ) है।

 

इस मामले में चिन्मय नितिन पजइ (Chinmaya Nitin Pajai) (उम्र 25, नि – फ्लैट नंबर 12, वैष्णवी अपार्टमेंट, मोदी गणपति के पास, नारायण पेठ) के खिलाफ भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन (Bharati Vidyapeeth Police Station) में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में ऋषिकेश तानाजी खवले (Rishikesh Tanaji Khawle) (उम्र 26 ) ने शिकायत दर्ज कराई है।  इस घटना में बाइक सवार सहित रिक्शे में बैठे यात्री भी जख्मी हो गए है।

पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार खवले का सब्जी बिक्री का बिज़नेस है। वह भोर तालुका के वेलु गांव से मार्केट यार्ड से खुदरा बाजार में सब्जी बेचने के लिए भेजता था। गुरुवार की सुबह आशीष, ऋषिकेश और उसका दोस्त सागर सुबह साढ़े तीन बजे रिक्शे से सब्जी लेकर मार्केट यार्ड से निकले थे। इसी दौरान कात्रज घाट की ढलान के बाद मांगड़ेवाड़ी परिसर में तेज़ गति से आ रही बाइक ने रिक्शे को टक्कर मार दी। घटना में रिक्शा चालक आशीष खवले, ऋषिकेश और उसका दोस्त सागर जख्मी हो गए।

बाइक सवार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस नई तुरंत चारों को हॉस्पिटल पहुंचाया। लेकिन उपचार शुरू होने से पहले ही आशीष खवले की मौत हो गई। भारती विद्यापीठ पुलिस (Bharti Vidyapeeth Police) मामले की जांच कर रही है ।

 

 

 

Beed | बीड़ जिले के माजलगांव में ट्रैफिक नियम तोड़ने की वजह से दो लोगों की मौके पर ही मौत ; बीड़ जिले में घटी भीषण सड़क दुर्घटना

Pune Crime | पुणे के मांजरी बुद्रुक में कंस्ट्रक्शन के बिज़नेस में पार्टनरशिप देने के बहाने लाखों रुपए की ठगी, बिल्डर के खिलाफ FIR