Pune Rural Police | पुणे ग्रामीण पुलिस ने 340 शराबियों की उतारी मस्‍ती, नागरिकों से की यह अपील

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Rural Police | शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुणे ग्रामीण पुलिस ने दंडात्मक कार्रवाई की है. शराब पीकर टुन्न हुए 340 लोगों की मस्‍ती ग्रामीण पुलिस ने उतारी है. शराबियों पर कार्रवाई करने के लिए पुणे ग्रामीण पुलिस की तरफ से विशेष मुहिम का आयोजन किया गया था.(Pune Rural Police)

पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल के मार्गदर्शन में बारामती विभाग के अपर पुलिस अधीक्षक मितेश घट्टे, अपर पुलिस अधीक्षक आनंद भोईटे ने पर्यटन स्‍थलों, भीडभाड वाली जगहों पर शराब पीकर हंगामा मचा रहे लोगों और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया था.

इसके अनुसार पुणे ग्रामीण पुलिस की तरफ से जिले में 14 से 17 जुलाई के दौरान शराबी चालकों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई गई. इनमें 340 लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में पुणे ग्रामीण पुलिस विभाग के पुलिस अधिकारी व कांस्टेबल शामिल हुए थे.

पुणे ग्रामीण पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि पर्यटन स्थलों, भीडभाड वाली जगहों पर हंगामा नहीं मचाए. साथ ही शराब पीकर वाहन नहीं चलाए. शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करने की शुरुआत की है. नागरिकों से शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की अपील पुलिस ने की है.

Web Title : Pune Rural Police | Pune Rural Police Drunk and Drive Action On 340 Drivers