पीबीएल में 8 टीमों को टक्कर देगी पुणे सेवन एसेज की टीम

नई दिल्ली। समाचार एजेंसी
भारतीय बैडमिंटन संघ प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के अपने अभियान के तहत इसके चौथे सत्र के आगाज के लिए तैयार है। इस बार इस सत्र में आठ नहीं, बल्कि नौ टीमें हिस्सा लेंगी। नई फ्रेंचाइजी के रूप में पुणे इस प्रतिष्ठित लीग में शामिल हो गया है। पुणे सेवन एसेज के रूप में नई टीम इस सत्र में अन्य आठ टीमों को टक्कर देती नजर आएगी। पुणे टीम का मालिकाना हक बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और उनकी प्रबंधन एजेंसी केआरआइ के पास है।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’672c767d-c96f-11e8-a2bd-097da7b7d095′]
इस बारे में जारी किये बयान में कहा गया है कि भारतीय बैडमिंटन संघ और इसके अध्यक्ष डॉक्टर हिमंता बिस्वा सरमा बैडमिंटन को देश के कोने-कोने तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और पुणे का इस लीग से जुड़ना इसी प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है। बीएआइ का लक्ष्य इस लीग को ना सिर्फ भारत में, बल्कि विश्व में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली बैडमिंटन लीग के रूप में स्थापित करना है। पीबीएल के चेयरमैन हिमंता ने कहा कि देश में बैडमिंटन खेल काफी तेजी से उभरा है।
[amazon_link asins=’B071D4MP9T,B07D9G1GHB’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’7d10b5f5-c96f-11e8-97b7-7b0c75c3cbf8′]महाबलेश्वर-पोलादपुर मार्ग आठ घंटे रहा बंद, अंबेनली घाट में गिरी बस को निकाला गया