Pune | परमानेंट लाइसेंस के लिए अब रविवार को भी दे सकेंगे परीक्षा

पुणे (Pune News) : Pune | परमानेंट लाइसेंस (Permanent License) बनवाने के लिए अब नागरिक रविवार को भी परीक्षा (Permanent License Exam) दे पाएंगे। स्थायी लाइसेंस जारी करने के लिए बढ़ रही भीड़ को देखते हुए परिवहन आयुक्त अविनाश ढाकणे (Transport Commissioner Avinash Dhakne) के कार्यालय (Pune) ने यह आदेश जारी किया है।

 

राज्य सरकार (State Government) ने नागरिकों के लिए मोबाइल फोन से भी लर्निंग लाइसेंस (Learning License) प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध करा दिया है। परिवहन आयुक्त ढाकणे ने राज्य के सभी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (Regional Transport Office) (आरटीओ) को रविवार को भी परमानेंट लाइसेंस के लिए परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अजीत शिंदे (Regional Transport Officer Ajit Shinde) ने बताया कि इसके अनुसार, पुणे (Pune) में तैयारी की गई है।

 

नागरिक परमानेंट लाइसेंस प्राप्त करने के लिए वेबसाइट www.sarathi.parivahan.gov.in पर स्लॉट बुकिंग सेक्शन (Slot Booking Section) पर क्लिक कर सकते हैं। इसमें ऑप्शन विभाग (Option Department) में स्थायी लाइसेंस प्राप्त करने के लिए अपॉइंटमेंट (Appointment) बुक कर सकते हैं।

 

 

Pune | खुशखबरी! हिंजवडी-शिवाजीनगर मेट्रो के काम का ‘मुहूर्त’ तय

Maharashtra Police Transfer | पुणे के पुलिस उपायुक्त पंकज देशमुख, मितेश घट्टे, स्वप्ना गोरे का तबादला; पुणे शहर में पुणे ग्रामीण के विवेक पाटिल