Pune | हजारों लोगों ने उठाया मुफ्त आधार कार्ड शिविर का लाभ

Pune | Thousands of people took advantage of free Aadhar card camp News in Hindi

पुणे : Pune |  अनिल सातव पाटिल फाउंडेशन (Anil Satav Patil Foundation) की ओर से महाराष्ट्र (Maharashtra) और गोवा (Goa) का सबसे बड़ा मुफ्त आधार कार्ड (Free Aadhar Card Camp) और मुफ्त सुकन्या समृद्धी योजना शिविर ( Free Sukanya Samriddhi Yojana Camp) का आयोजन अनिल सातव के जन्मदिन के मौके पर किया गया। यह शिविर का दूसरा सीजन था। 10 अलग-अलग सुविधाओं का लोगों ने एक ही जगह पर लाभ उठाया, ऐसा आयोजक अनिल सातव (Pune) का कहना है।

 

 

लगभग 14700 से अधिक लोगों ने इस शिबिर में रजिस्ट्रेशन कराया। वहीं एक ही दिन 10320 लोगों ने मुफ्त आधार कार्ड, छोटे बच्चों का आधार कार्ड, आधार कार्ड मोबाइल नंबर बदलाअव, मुफ्त सुकन्या योजना, मुफ्त स्वास्थ्य शिबीर (Free Health Camp), ई श्रम कार्ड योजना (E Shram Card Scheme), वीमा योजना (Insurance Scheme), सभी लोगों के लिए मुफ्त हेयर कट जैसे विविध योजना व सुविधाओं का लाभ (Pune) उठाया।

 

इस कार्यक्रम का आयोजन अनिल सातव पाटिल फाउंडेशन की ओर से अनिल सातव (Anil Satav) और सुनीता सातव पाटिल ( Sunita Satav Patil) की ओर से किया गया था। इस मौके पर पुणे शहर भाजपा अध्यक्ष जगदीश मुलिक (Jagdish Mullick), पूर्व विधायक बापूसाहेब पठारे (Bapusaheb Pathare), पूर्व सरपंच माणिकराव सातव पाटिल (Manikrao Satav Patil), जिला प्रमुख सदस्य ज्ञानेश्वर कटके (Dnyaneshwar Katke), पूर्व उपसरपंच राजेंद्र सातव पाटिल (Rajendra Satav Patil), जिला नियोजन समिति सदस्य रामकृष्ण सातव पाटिल (Ramkrishna Satav Patil), समाजसेवक सुनील चाचा जाधव (Sunil Chacha Jadhav), सुरेंद्र पठारे (Surendra Pathare) आदि उपस्थित थे।

 

 

Pune Crime | खेत में पानी देने पर हुई लड़ाई में भाईयों के बीच मारपीट और हत्या की कोशिश, हडपसर पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

PMRDA Development Plan | PMRDA के विकास रूपरेखा के आपत्तियों पर 14 मार्च से सुनवाई; जानें पहले चरण में किस इलाके की होगी सुनवाई

You may have missed