पुणे ट्रैफिक पुलिस ने जारी की ‘मेरिट लिस्ट’

पुणे समाचार ऑनलाइन
मेरिट लिस्ट हमेशा चर्चा और उत्सुकता का विषय रहा है, मगर बीते दिनों पुणे पुलिस के ट्रैफिक विभाग द्वारा जारी की गई 100 टॉपर्स की ‘मेरिट लिस्ट’ कुछ ज्यादा ही चर्चा का विषय बनी हुई है। यह मेरिट लिस्ट उन टॉपर्स की है जो किसी परीक्षा में नहीं बल्कि ट्रैफिक नियमों के प्रति रही अनुशासनहीनता में अव्वल आये हैं। चौंकिए नहीं यह हकीकत है, पुणे ट्रैफिक पुलिस ने अनुशासनहीन वाहनचालकों की मेरिट लिस्ट जारी की है। उन महाशयों को शहरभर के सिग्नल, चौकों में लगे सीसीटीवी कैमरों से चुन- चुनकर खोज निकाला गया है।
 [amazon_link asins=’B078TL3KR6′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c22cc949-aea2-11e8-8fb3-3d6ff349e387′]
इस मेरिट लिस्ट में जो सबमें टॉपर या अव्वल है उस वाहनचालक ने एक – दो नहीं पुरे 32 बार ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का रिकार्ड बनाया है। वहीं लिस्ट में सबसे आखिरी पायदान वाले महाशय ने 16 बार ट्रैफिक नियमों की ऐसी की तैसी की है। सबमें बड़ी बात इस मेरिट लिस्ट में शामिल 100 में से किसी भी वाहनचालक ने अब तक जुर्माना नहीं चुकाया है। किसने कितनी बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया, कितनी बार जुर्माना चुकाया जैसे कई आधारों पर ट्रैफिक पुलिस ने यह मेरिट लिस्ट बनाई और जारी की है, जो शहर में चर्चा का विषय बनी है।
 [amazon_link asins=’B01N6R4199′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’3400b6fb-aeac-11e8-8337-c17b34ccc3ae’]
गौरतलब हो कि, वाहनों की घनी आबादी वाले पुणे शहर में ट्रैफिक की समस्या दिन ब दिन भीषण बनते जा रही है। ज्यादातर सड़क हादसों में ट्रैफिक नियमों की उलाहना जिम्मेदार पायी गई है। नतीजन बेलगाम और अनुशासनहीन ट्रैफिक को अनुशासनबद्ध बनाने को लेकर जनजागृति से लेकर कड़ी कार्रवाई तक के उपाय किये जा रहे हैं। इस कड़ी में सीसीटीवी में नियमों का उल्लंघन करनेवाले वाहनचालकों के फुटेज हासिल कर उन्हें जुर्माने का चालान भेजा रहा है। हांलाकि जुर्माना चुकाने तक की सुध नहीं ली जा रही है, ऐसे में ट्रैफिक पुलिस द्वारा नाकाबंदी समेत अन्य मुहिमें चलाई जा रही है। इसी कड़ी में अनुशासनहीन और जुर्माना बकाया वाले वाहनचालकों की मेरिट लिस्ट बनाकर जारी की गई है। इस लिस्ट को पुणे पुलिस के वेबपोर्टल के आलावा फेसबुक पेज और ट्वीटर एकाउंट पर भी लोड किया गया है।