Punit Balan Group | पुनीत बालन ग्रुप के अर्जुन कढे और अंकिता गोसावी को शिवछत्रपति खेल पुरस्कार देने की घोषणा

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Punit Balan Group | राज्य सरकार के शिवछत्रपति खेल पुरस्कारों (Shiv Chhatrapati Rajya Krida Puraskar) में पुनीत बालन ग्रुप के दो खिलाड़ी शामिल है. इनमें वर्ष 2019-20 के पुरस्कार में एथलेटिक्स स्पोर्ट्स श्रेणी (Athletics Sports) में अंकिता गोसावी (Ankita Gosavi) और वर्ष 2021-22 के लॉन टेनिस (lawn Tennis) खिलाड़ी अर्जुन कढे (Arjun Kadhe) को पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. (Punit Balan Group)

 

युवा उधमी पुनीत बालन के पुनीत बालन ग्रुप के जरिए खिलाडियों का खेलों में सभी तरह का सहयोग किया जाता है. कई खिलाडियों ने इस ग्रुप के साथ सहयोग करार किया है. इसके तहत इन खिलाडियों को आर्थिक सहयोग, खेल मार्गदर्शन, विदेशों और देश के अंदर स्पर्धां में भाग लेने के लिए यात्रा सुविधा, स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा, आहार के जरिए हर तरह की मदद की जाती है. इनमें लॉन टेनिस खिलाडी अर्जुन कढे और एथलेटिक्स खिलाडी अंकिता गोसावी दोनों खेलाडी पुनीत बालन ग्रुप के है. इन दोनों को उनके खेल के लिए आवश्यक सभी जरूरी मदद इस ग्रुप के जरिए की जाती है. राज्य सरकार ने हाल ही में लगातार तीन वर्षों का शिवछत्रपति खेल पुरस्कारों की घोषणा की है. इसमें इन दोनों खिलाडियों को यह पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. Punit Balan Group

 

इस संबंध में बात करते हुए अर्जुन कढे ने कहा कि ‘पुनीत बालन के सहयोग के कारण मैं इस पुरस्कार के लिए पात्र माना गया. उनके सपोर्ट के कारण ऐसा लगता है कि हमारे पीछे कोई तो खडा है. इसलिए मैं अपने खेल पर पूरी तरह ध्‍यान केंद्रित कर पाया. मैं उनका आभारी हूं. उनके सपोर्ट से अगले वर्ष मैं ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट खेलूंगा.’

जबकि अंकिता गोसावी ने कहा कि, ‘मैं मध्यमवर्गीय परिवार से होने के कारण स्पर्धां के लिए खर्च, आहार, सामान खरीदना कठिन होता है. लेकिन पुनीत बालन ग्रुप की मदद से ये सब संभव हो पा रहा है. ऐसे में मुझे काफी बड़ा सहारा मिला है. उनके प्रति आभार शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है’ ऐसी मेरी भावना है.

महाराष्ट्र सरकार के खेल क्षेत्र का सर्वोच्च शिवछत्रपति पुरस्कार अंकिता और अर्जुन को देने की घोषणा होने से दिल से खुशी हुई है. ये दोनों खिलाडी प्रतिभावान है. पुनीत बालन ग्रुप के जरिए उनके खेल के लिए जरुरी सभी तरह की मदद की जाएगी. – पुनीत बालन, अध्यक्ष.

 

Web Title : Punit Balan Group | Arjun Kadhe and Ankita Gosavi of Punit Balan Group announced Shiv Chhatrapati Sports Awards