Punit Balan Group | टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना और पुनीत बालन ग्रुप में सामंजस्य करार

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Punit Balan Group | वर्ष 2016 के दक्षिण एशियाई टेनिस स्पर्धा के सिंगल और डबल दोनों कैटिगरी में गोल्ड मेडल जीतने वाली अंकिता रैना व पुनीत बालन ग्रुप के बीच सामंजस्य करार हुआ है। इसकी जानकारी उधमी पुनीत बालन ने दी। (Punit Balan Group)

 

मूल रूप से कश्मीरी पंडित अंकिता का जन्म गुजरात में हुआ है। अपने बड़े भाई अंकित रैना को टेनिस खेलते हुए देखकर अंकिता प्रभावित हुई और पुणे के पीवायसी में ट्रेनर हेमंत कोद्रे के गाइडेंस में प्रैक्टिस शुरू की। अपनी प्रतिभा को निरंतर निखारते हुए अंकिता ने कई स्कूलों और विभागीय स्पर्धा में अपना वर्चस्व साबित किया।

 

आयटीएफ सर्किट स्पर्धा में अंकिता ने 11 सिंगल जबकि 18 मिक्स डबल में जीत दर्ज की। वर्ष 2018 में अंकिता ने एशियाई स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया। इससे पूर्व देश की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ने ही इस स्पर्धा को जीता था। उस वर्ष हुए $25K स्पर्धा में जीत दर्ज करने के बाद इंटर नेशन रैंकिंग में 181वा स्थान हासिल किया। (Punit Balan Group)

 

वर्ष 2021 में फिलिप आइलैंड चैंपियनशिप स्पर्धा में पहली डब्यूटीए सिंगल मैच में जीत दर्ज की।
इस मैच में अंकिता ने इटली की एलिसाबेटा कोकियारेटो को पराजित कर इतिहास रच दिया।

 

“अंकिता जैसी खिलाड़ी देश का नाम आंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रही है।
ऐसी प्रतिभाशाली खिलाड़ी को जोड़कर खुशी हो रही है।
ऐसा विश्वास है कि कल इसी खिलाड़ी से प्रेरणा लेकर नए
खिलाड़ी तैयार होंगे और राज्य व देश का नाम ऊंचाई पर लेकर जाएंगे।

 

– पुनीत बालन, उद्यमी

 

Web Title :- Punit Balan Group | MoU between tennis player Ankita Raina and Puneet Balan group

 

 

इसे भी पढ़ें

 

Rajesh Shah |  भारती व्यापार उद्योग मंडल के राष्ट्रीय सहमंत्री बने राजेश शाह

 

Pune Crime | विवाहित होने के बावजूद 19 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर बलात्कार

 

Pune Fire News | नर्हे के इमारत की पार्किंग में लगी आग में 6 वाहन जलकर खाक हुए