Punit Balan Group (PBG) – Friendship Cup | पुनित बालन ग्रुप प्रेजेंट्स ‘फ्रेंडशिप ट्रॉफी’ क्रिकेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता ! गुरूजी तालिम टायटन्स्, दगडुशेठ वॉरीयर्स, साई पॉवर हिटर्स, शिवमुद्रा ढोलताशा, रंगारी रॉयल्स् टीमों का उद्धघाटन दिवस पर बेहद शानदार अंदाज (Videos)

पुणे : Punit Balan Group (PBG) – Friendship Cup | पुनित बालन ग्रुप द्वारा आयोजित गणपति मंडल, नवरात्रि मंडल, ढोल-ताशा पथक तथा मीडिया आदि टीमों का समावेश होनेवाले ‘फ्रेंडशिप ट्रॉफी’ क्रिकेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता के पहले ही दिन गुरूजी तालिम टायटन्स्, दगडुशेठ वॉरीयर्स, साई पॉवर हिटर्स, शिवमुद्रा ढोलताशा तथा रंगारी रॉयल्स् इन टीमों ने प्रतियोगी टीमों को हराकर बेहद शानदार प्रदर्शन किया।

सहकारनगर स्थित ल. रा. हाईस्कूल मैदान में मंगलवार से शुरू हुई इस प्रतियोगिता का उद्घटन पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार (Pune CP Amitesh Kumar) ने किया। इस समय पुनित बालन ग्रुप निदेशक पुनित बालन (Punit Balan) तथा माणिकचंद ऑक्सिरीच (Manikchand Oxyrich) की निदेशिका जान्हवी धारीवाल-बालन (Janhavi Dhariwal Balan) समेत गणपति मंडल, नवरात्रि मंडल के अध्यक्ष, मंडल के सदस्य, कार्यकर्ता, ढोल-ताशा पथक के सदस्य, मीडिया क्षेत्र की हस्तियां तथा सहभागी टीमें उपस्थित थी।

प्रतियोगिता का उद्घटन करने के पश्चात अमितेश कुमार ने कहा कि, पुनित बालन ग्रुप द्वारा आयोजित ‘फ्रेंडशिप ट्रॉफी’क्रिकेट प्रतियोगिता महज एक प्रतियोगिता नहीं बल्कि एक क्रिकेट महोत्सव है। इस महोत्सव में पुणे के विविध गणेश मंडल, नवरात्रि मंडल तथा ढोल-ताशा पथक, मीडिया ऐसे सभी क्षेत्रों के नागरिक एकत्रित आए हैं। जिस से मित्रता का नया रिश्ता बन रहा है। पुणे शहर में कानून एवं व्यवस्था बरकरार रखने हेतु पुलिस सदैव कटिबध्द होंगी। किंतु शहर के नागरिक भी पुणे पुलिस दल को सहयोग दें। यह अपील भी उन्होंने की।

कार्यक्रम की प्रस्तावना में पुनित बालन ग्रुप के निदेशक पुनित बालन ने कहा कि, पुणे के गणेशोत्सव तथा नवरात्रि उत्सव में दिन-रात एक करनेवाले मंडल के अध्यक्ष, पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं को एक दूसरे से आराम से बात करने का समय तक नहीं मिलता। उनकी कड़ी मेहनत के कारण पुणे में उत्सव निर्विघ्न रूप से संपन्न होते हैं। ऐसे मेरे मित्रों के लिए ‘फ्रेंडशिप ट्रॉफी’ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस प्रतियोगिता द्वारा सभी लोग एकत्रित आकर मित्रता के दो पल बीताएं यह हमारा प्रमुख हेतु है। इसके अलावा सभी शारीरिक स्वास्थ्य निरोगी रखने हेतु प्रयास करें ऐसी हमारी अपेक्षा है। इस साल हमनें 16 निमंत्रित टीमों को प्रतियोगिता में शामिल करवाया था लेकिन अगले साल टीमों की संख्या बढ़ाने की हमारी मंशा है।

ऐसा रहा खेल

प्रदीप जोरी की 48 रनों के बल पर गुरूजी तालिम टायटन्स् टीम ने प्रतियोगी मंडई मास्टर्स टीम को 35 रनों से हराया। दूसरी मैच में कपिल राऊत के नॉट आउट 56 रनों के कारण दगडुशेठ वॉरियर्स टीम ने श्री राम पथक टीम को 5 रनों से हराकर जीत का परचम लहराया। निखील वाटणे के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण साई पॉवर हिटर्स टीम ने मीडिया रायटर्स टीम पर 7 विकेट्स से जीत हासिल की।

रूपक तुबाजी के शानदार खेल के बल पर शिवमुद्रा ढोल-ताशा टीम ने गरूड़ स्ट्रायकर्स को 59 रनों से आासानी से हराया। मैच में रूपक ने 36 रन बनाएं और गेंदबाजी में भी 2 विकेट्स लिए। सुजीत धुमाल के धमाकेबाज खेल के कारण रंगारी रॉयल्स् टीम ने नादब्रह्म ड्रमर्स को 5 विकेट्स से हराया।

मैच के परिणाम

गुरूजी तालिम टायटन्स्ः 8 ओवर 1 खिलाड़ी आउट 96 रन (प्रदीप जोरी 48, स्वराज पोकले नॉट आउट 30, ऋषीकेश जगदाले 1-21) वि.वि. मंडई मास्टर्सः 8 ओवर 6 खिलाड़ी आउट 61 रन (अर्थव घाटगे 17, ओंकार जोशी 15, भावेश रच्चा 2-9, सुशिल फाले 2-8);
मैन ऑफ द मैच: प्रदीप जोरी;

दगडुशेठ वॉरीयर्सः 8 ओवर 5 खिलाड़ी आउट 87 रन (कपिल राऊत नॉट आउट 56 (27, 4 चौका, 4 ओवर), अभिषेक घारमलकर 14, अभिजीत खटवाटे 1-9) वि.वि. श्री राम पथकः 8 ओवर 5 खिलाड़ी आउट 82 रन (ओंकार टोले 32, उमाकांत जोगलेकर 25, प्रविण धावले 2-22); मैन ऑफ द मैच: कपिल राऊत;

मीडिया रायटर्सः 8 ओवर 5 खिलाड़ी आउट 52 रन (धीरज ढगे 13, श्रीकृष्ण कोल्हे 11, हुमेद खान 2-2, निखील वाटणे 1-18) पराजीत वि. साई पॉवर हिटर्सः 3.3 ओवरों में 3 खिलाड़ी आउट 54 रन (सुमीत वारवे नॉट आउट 19, संजय कालोखे नॉट आउट 16, गोपाल गुरव 2-13); मैन ऑफ द मैच: निखील वाटणे;

शिवमुद्रा ढोलताशाः 8 ओवर 2 खिलाड़ी आउट 112 रन (रोहित खिलारे 32, रूपक तुबाजी 36, तुषार आंबट नॉट आउट 28) वि.वि. गरूड़ स्ट्रायकर्सः 8 ओवर 8 खिलाड़ी आउट 53 रन (वरद चिल्लई 12, कैलास कांबले 10, तुषार आंबट 2-5, रूपक तुबाजी 2-18, हृषीकेश मोकाशी 2-13); मैन ऑफ द मैच: रुपक तुबाजी;

नादब्रह्म ड्रमर्सः 8 ओवर 5 खिलाड़ी आउट 52 रन (पार्थ डी. नॉट आउट 18, अंकित डाबी 12, सुजीत धुमाल 2-7) पराजीत वि. रंगारी रॉयल्स्ः 6.5 ओवर 5 खिलाड़ी आउट 53 रन (सुजीत धुमाल 14, हरनीष दाणी 15, शुभम जैन 3-9); मैन ऑफ द मैच: सुजीत धुमाल