Punit Balan Group (PBG) | पुनित बालन ग्रुप प्रेजेंट्स ‘फ्रेंडशिप करंडक’ क्रिकेट चैंपियनशिप का 27 फरवरी से आयोजन

पुणे के गणेश मंडल, नवरात्रि मंडल, ढोल-ताशा पथक, मीडिया की 16 टीमों का समावेश होनेवाली इस प्रतियोगिता का पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के हाथों होगा उद्घटन

पुणे : Punit Balan Group (PBG) | पुनित बालन ग्रुप द्वारा पुणे के गणेश मंडल, नवरात्रि मंडल, ढोल-ताशा पथकों का समावेश होनेवाले ‘फ्रेंडशिप करंडक’ (Friendship Cup) क्रिकेट चैंपियनशिप का २७ फरवरी से 1 मार्च 2024 के दौरान सहकारनगर स्थित ल. रा. शिंदे हाईस्कूल के मैदान पर आयोजन किया गया है। पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार (Pune CP Amitesh Kumar) के हाथों सुबह 8.30 बजे प्रतियोगिता का उद्घटन होगा। प्रतियोगिता में विविध 16 निमंत्रित टीमें हिस्सा लेंगी।

प्रतियोगिता के बारे में पुनित बालन ग्रुप के निदेशक पुनित बालन (Punit Balan) ने बताया कि, सार्वजनिक गणेश मंडल, नवरात्रि मंडल समेत वाद्य पथक और मीडिया की टीमों का समावेश होनेवाली यह नवीनतम क्रिकेट प्रतियोगिता साबित होगी। प्रतियोगिता के लिए माणिकचंद ऑक्सिरीच का प्रायोजकत्व मिला हुआ है। प्रतियोगिता लगातार तीसरी बार होने जा रही है। गणपति मंडल, नवरात्रि मंडल, ढोल-ताशा पथक तथा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में जाने जानेवाले मीडिया ऐसी 16 निमंत्रित टीमों का क्रिकेट प्रतियोगिता में समावेश होना यह प्रतियोगिता की विशेषता है।

पुणे के गणेश मंडलों में से कसबा गणपति मंडल, श्रीमंत दगडुशेठ हलवाई मंडल, तांबड़ी जोगेश्वरी मंडल, गुरूजी तालिम मंडल, तुलसीबाग गणपति मंडल, श्रीमंत भाऊसाहब रंगारी गणपति ट्रस्ट, अखिल मंडई मंडल, गरूड़ गणपति मंडल इन गणपति मंडलों समेत नवरात्रि मंडलों में से श्री साई मित्र मंडल, श्री महालक्ष्मी मंदिर हिस्सा लेंगे। ढोल ताशा वाद्य पथकों में से युवा वाद्य पथक, श्रीराम पथक, नादब्रह्म पथक होंगे तथा मीडिया टीम में समाचार पत्र तथा इलेक्ट्रिक मीडिया में काम करनेवाले पत्रकारों के मीडिया संघ का समावेश होगा। 16 संघों में से अव्वल 8 संघ नॉकआउट राऊंड में प्रवेश करेंगे।
गुरूजी तालिम टायटन्स्, महालक्ष्मी मारविक्स्, मंडई मास्टर्स, कसबा सुपर किंग्ज्, गरूड़ स्ट्रायकर्स, साई पॉवर हिटर्स, दगडुशेठ वॉरीयर्स, रंगारी रॉयल्स्, तुलशीबाग टस्कर्स, जोगेश्वरी जॅग्वॉर्स, नादब्रह्म ड्रमर्स, श्रीराम पथक, नादब्रह्म सर्ववादक, शिवमुद्रा ढोल ताशा, युवा योद्धाज् आणि मिडीया रायटर्स आदि 16 निमंत्रित टीमें सहभागी हुई हैं।

प्रतियोगिता में विजेता टीम को 2 लाख 11 हजार रूपये तथा ट्राफी जबकि उपविजेता टीम को 1 लाख 11 हजार रूपये और ट्राफी दी जाएगी। इसके अलावा व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए जाएंगे। मैच के सर्वोत्कृष्ट खिलाड़ी को 51 हजार रूपये तथा इलेक्ट्रिक बाईक दी जाएगी। साथ ही सर्वोत्कृष्ट बल्लेबाज, गेंदबाज, विकेट किपर और क्षेत्ररक्षक को प्रत्येकि 21 हजार रूपये और सन्मानचिन्ह प्रदान किए जाएंगे। फेअर प्ले पुरस्कार जीतनेवाली टीम को 11 हजार रूपयों का पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही हर एक मैच के सर्वोत्कृष्ट खिलाड़ी को नकद पांच हजार रूपये दिए जाएंगे।

बता दें कि, वर्ष 2022 की प्रतियोगिता में साई पॉवर टीम विजेता और जोगेश्वरी जैग्वार्स टीम उपविजेता हुई थी।

Punit Balan Group (PBG) | भारतीय खिलाड़ी आरती पाटील पैरा बैंडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2024 के लिए पात्र, पुनीत बालन ग्रुप दे रहा आरती को सहयोग