पंजाब रेल हादसा: मारे गए लोगों के परिजनों को मिलेगी सरकारी नौकरी

अमृतसर | समाचार ऑनलाइन – रावणदहन के दौरान जौड़ा रेल फाटक के नजदीक ट्रेन की चपेट में आकर जान गंवाने वालों  के परिजनों को नगर निगम में नौकरी मिलेगी। मेयर कर्मजीत सिंह ने आज बताया कि शनिवार को निगम हाउस की बैठक बुलाकर प्रस्ताव पारित कर मंजूरी के लिए सरकार को भेजा जायेगा।

सीबीआई विवाद : राहुल गांधी गिरफ्तार

कर्मजीत सिंह रिंटू ने निगम कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि नगर निगम द्वारा मृतकों के परिजनों को योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि शिक्षित नहीं भी है तो नगर निगम प्रशासन उसे क्लास 4 कर्मचारी के रूप में तैनात करेगा। वहीं, मुख्यमंत्री ने मुआवजा राशि पीड़ित परिवारों तक पहुंचाने का काम कैबिनेट मंत्री सुखबिंदर सिंह और ब्रह्म मोहिंदरा को सौंपा है।