पिंपरी चिंचवड़ मनपा सभागृह में कुत्ते का पिल्ला लाने से खलबली

पिंपरी | समाचार ऑनलाइन

पिंपरी चिंचवड़ मनपा की सर्व साधारण सभा में बुधवार को तब खलबली मची जब सभागृह में कुत्ते का पिल्ला छोड़ने की कोशिश की गई। आवारा कुत्तों के बढ़ते उपद्रव की रोकथाम में प्रशासन की नाकामी कड़ी निंदा के लिहाज से विपक्ष ने यह कदम उठाया। इस मसले पर राष्ट्रवादी कांग्रेस और भाजपा सदस्यों के बीच घमासान मचा। विपक्ष आवारा कुत्तों के उपद्रव से आमजनों की त्रासगी बयान करता रहा जबकि सत्तादल के सदस्य बेजुबान जानवर पर अत्याचार की बात कहकर विपक्ष की निंदा करने में। इस मुद्दे पर दोनों दल आपस में टकरा गए और सभा 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।

पुणे में अखिल भारतीय पुस्तक प्रदर्शनी 3 अक्तूबर से

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d57b885a-bbf3-11e8-979c-cd9e670a148b’]

पिंपरी चिंचवड़ शहर में आवारा कुत्तों, सुअरों और मवेशियों के उपद्रव से आमजन त्रस्त है। आवारा कुत्तों के हमले में कई लोग व बच्चे घायल होने की घटनाएं घटी है। नगरसेवकों द्वारा इस बारे में लगातार शिकायत की जा रही हैं मगर मनपा का स्वास्थ्य व पशु चिकित्सा विभाग हमेशा मनुष्यबल और संसाधनों की कमी का कारण बताकर टालमटोल कर रहा है। इसी के चलते विपक्षी नेता ने आज सभागृह में कुत्ते का पिल्ला लाकर छोड़ने की कोशिश की। हांलाकि इसकी भनक प्रशासन और सत्तादल को पहले ही लग गई। सभागृह के बाहर ही महापौर राहुल जाधव, सभागृह नेता एकनाथ पवार, अतिरिक्त आयुक्त प्रवीण आष्टिकर आदि ने विपक्ष के नेता साने, वरिष्ठ नगरसेवक भाऊसाहब भोईर, डब्बू आसवानी, मयूर कलाटे और अन्य सदस्यों से चर्चा से मसला सुलझाने की गुजारिश की।

[amazon_link asins=’B01FM7GG58,B07DB85QZ3′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’dedbe54f-bbf3-11e8-a785-5166c2a6b577′]

सभागृह में इस मुद्दे पर बहस शुरू करते हुए नगरसेविका सीमा सावले ने बेजुबान जानवर को बैग में बंद कर लाने को लेकर साने और विपक्ष को आड़े हाथ लिया। साथ ही उनके खिलाफ ‘पेटा’ के तहत मामला दर्ज करने की मांग की। राष्ट्रवादी के नगरसेवक भोईर ने आंदोलन की नौबत क्यों आयी? इसकी वजह बताते हुए प्रशासन को चेताने के साथ ही सत्तादल को भी समझाइश दी। इसके बाद शुरू हुई बहस में सत्तादल के सदस्यों का प्राणिप्रेम उमड़कर सामने आया। हांलाकि सत्तादल के कुछ सदस्य  विपक्ष की इस शिकायत का समर्थन करते हुए अपनी त्रासगी बताते रहे।

[amazon_link asins=’B07B6DM75J,B076H51BL9,B06XKF5PG4′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’76a354c7-bbf4-11e8-bc84-ef615e3aa111′]

पिंपरी चिंचवड़ के आयुक्त के घर संगीत कला कृतियों से बने बाप्पा

बात तब बिगड़ी जब दत्ता साने के भाषण के दौरान भाजपा नगरसेविका सीमा सावले ने बीच में ही बोलने की कोशिश की। इस पर से दोनों के बीच जमकर कहासुनी हो गई। सत्ता औऱ विपक्ष के सदस्य आमने-सामने आ गए व महापौर के आसन

के समक्ष जुट गए। भारी हंगामे के बीच सभा पहले 10 मिनट बाद में 27 सितंबर तक सभा स्थगित कर दी गई। इस बहस में भाजपा की ओर से आशा शेंडगे, विकास डोलस, नामदेव ढाके, उषा मुंढे, नीता पाडाले, संदीप वाघेरे, शत्रुघ्न काटे, सभागृह नेता एकनाथ पवार, शिवसेना के राहुल कलाटे, राष्ट्रवादी की विनया तापकिर आदि ने हिस्सा लिया।