बैडमिंटन के महिला एकल में पीवी सिंधू ने जीता सिल्वर मेडल

जकार्ता। समाचार ऑनलाइन
इंडोनेशिया में चल रहे 18वें एशियाई खेलों में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू ने सोमवार को महिला एकल में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। सिंधू खिताबी मुकाबले में गोल्ड मेडल जीतने से चूक गईं और उन्हें सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा। चीनी ताइपे की ताई जु यिंग ने फाइनल में सिंधू को मात दी। हालांकि हारकर भी इतिहास रचते हुए सिंधु एशियन गेम्स में बैडमिंटन की किसी भी स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। वहीं सायना नेहवाल ने यहां ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
[amazon_link asins=’B0792NDMJH’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’eb295e30-aaa6-11e8-94ed-27ca22be8e06′]
रियो ओलम्पिक की सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधू मुकाबले में शुरू से ही दबाव में नजर आईं और उन्होंने पहला गेम 13-21 से गंवा दिया। दूसरे गेम में सिंधू ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वह जल्द ही पिछड़ी गईं। दूसरे गेम में सिंधू एक समय 4-4 से बराबरी पर थीं मगर फिर वापसी करने में नाकाम रहीं। उन्हें दूसरे गेम में 16-21 से शिकस्त मिली।
गौरतलब हो कि सिंधू ने सोमवार को सेमीफाइनल में  जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई थी। सिंधु ने मुकाबले में यामागुची को 21-17, 15-21, 21-10 से हराया था।