ट्रैफिक जाम से बचने, फ्यूल की बचत एवं पर्यावरण की रक्षा हेतु क्विकराइड बेहतर विकल्प

पुुुणे : समाचार ऑनलाईन – ट्रैफिक जाम कम करने, फ्यूल की बचत एवं पर्यावरण का कार्य क्विकराइड के माध्यम से किया जा रहा है। पुणे  परिसर की 50 से ज्यादा कंपनियों के कर्मचारी प्रति दिन इस सुविधा का लाभ उठाते हैं। यह जानकारी क्विकराइड के सह संस्थापक एवं सीईओ के।एन।एम। राव एवं एवं  पुणे विभाग प्रमुख रोहन नाईक ने दै। आज का आनंदफ प्रतिनिधि को होटल डेक्कन रोंदेऊ में विशेष मुलाकात के दौरान दी। उन्होंने बताया कि इस सुविधा का उपयोग करने वाले लोगों में 57% महिलाओं का समावेश विशिष्ट माना जा रहा है।

इस कंपनी की एक अन्य सह संस्थापिका शोभना बी।एन। ने कहा हमने 2014 में यह सुविधा उपलब्ध कराने वाला प्लेटफॉर्म (एप) विकसित किया व शीघ्र ही अच्छा रिस्पॉन्स मिलने लगा। कोऑर्डिनेशन, कॉस्ट स्प्लिटिंग एवं ग्राहकों को उपलब्ध होने वाले प्वाइंट के चलते इस व्यवसाय में वृद्धि हो रही है। एक लीटर फ्यूल जलने पर 2।54 किलो कार्बन हवा में मिल जाता है। उपलब्ध कराई गई इस सुविधा के चलते सात हजार कारें सड़कों पर नहीं आतीं व रोज 21 टन कार्बन का उत्सर्जन कम होता है। हमारे प्रतिनिधि देशभर में ङ्गगो ग्रीन कारपुलिंगफ मुहिम चला रहे हैं। पुणे में हिंजवड़ी, मगरपट्टा, तलवड़े आदि भागों में विप्रो, कॉग्निजेंट, आईबीएम, इन्फोसिस, बजाज अलियांज सहित 50 से ज्यादा कंपनियों में इस सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है।

बंगलुरु एवं चेन्नई के बाद हमारी सेवा का उपयोग करने वाला पुणे देश में तीसरा शहर है। हमारे 20 लाख ग्राहकों में दो लाख पुणे के ग्राहक शामिल हैं।उन्होंने बताया कि कारपुलिंग में यूजर के वेरीफाइड होने के चलते सुरक्षित यात्रा की गारंटी होती है। नीति आयोग द्वारा दिल्ली में उनके कर्मचारियों के लिए हमारी सेवा के उपयोग का प्रयोग किया गया है। भविष्य में सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों तथा चाकण एवं रांजणगांव स्थित कंपनियों से संपर्क कर उन्हें यह सुविधा उपलब्ध कराने की योजना हमने बनाई है। क्रंचबेस कंपनी ने हमारी कंपनी को दुनिया की टॉप फिफ्टी टेक स्टार्टअप के रूप में चुना है।

2020 तक सड़कों पर 10 लाख कारें कम करने का लक्ष्य
क्विकराइड प्लेटफॉर्म के उपयोग के दौरान कार में बातचीत के चलते कुछ कर्मचारियों की शादियां तय हो गईं। के।एन।एम। राव स्वयं भी ऑफिस जाने के लिए खुद की कार का उपयोग न करते हुए कारपुलिंग की सुविधा का उपयोग करते हैं। सन् 2020 तक कम से कम 10 लाख कारों का उपयोग कम करने व प्रतिदिन 3,000 टन कार्बन का उत्सर्जन टालने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने पर्यावरण की रक्षा हेतु लोगों से इस सुविधा का उपयोग करने की अपील की।