राहुल गांधी भाजपा की वजह से अक्सर अमेठी जाने को बाध्य : स्मृति ईरानी

लखनऊ (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी का अक्सर दौरा करने को लेकर हमला बोला। स्मृति ईरानी वर्ष 2014 का लोकसभा चुनाव अमेठी से लड़ी थीं, मगर राहुल गांधी से हार गई थीं। अमेठी जाते समय लखनऊ हवाईअड्डे के बाहर थोड़ी देर रुकने के दौरान स्मृति ने कहा कि भाजपा सरकार ने अमेठी के लोगों से किए सभी वादे पूरे किए हैं। राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र में केंद्र सरकार की तरफ से पांच साल के दौरान बहुत सारे कार्य कराए जाने के कारण अपनी इज्जत बचाने के लिए वहां का जल्दी-जल्दी दौरा करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा, “इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष के अमेठी दौरे सामयिक होते थे..पांच साल में एक या दो बार, लेकिन अब वह कई बार दौरा कर रहे हैं।” स्मृति ईरानी अमेठी में कुछ विकास परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाने वाली हैं। वह राहुल गांधी से चुनाव हार जाने के बाद भी अमेठी का दौरा बार-बार कर रही हैं। इसे इस साल होनेवाले लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।