राफेल मुद्दे पर राहुल देश से माफी मांगें : पूनम महाजन

भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्षा व सांसद ने पत्रकार-वार्ता में दी चेतावनी

पुणे : समाचार ऑनलाइन – सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील में किसी भी प्रकार की अनियमितता या कोई भी घोटाला नहीं होने की बात कह दी है। इसके बावजूद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी झूठी जानकारी देकर कोर्ट की अवमानना कर रहे हैं।उन्हें खुले दिल से कोर्ट का निर्णय स्वीकार करना चाहिए और जनता से माफी मांगनी चाहिए।यदि वे माफ़ी नहीं मांगेंगे तो भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) द्वारा देशभर के कांग्रेस कार्यालय के सामने आंदोलन किया जायेगा।यह चेतावनी भाजयुमो की राष्ट्रीय अध्यक्षा सांसद पूनम महाजन ने सोमवार को पत्रकार-वार्ता में दी।

इस अवसर पर भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष योगेश टिलेकर, भाजपा शहराध्यक्ष योगेश गोगावले, महासचिव मुरलीधर मोहोल व भाजयुमो शहराध्यक्ष दीपक पोटे उपस्थित थे।

पूनम महाजन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा राफेल डील मामले में केंद्र सरकार को क्लीनचिट दिए जाने के बावजूद बेबुनियाद आरोप लगाकर राहुल गांधी देश की बदनामी कर रहे हैं।बोफोर्स घोटाले का कलंक मिटाने के लिए वे जनता को गुमराह करते हुए न्यायपालिका के खिलाफ बोल रहे हैं।राहुल गांधी को पहले उस शख्स का नाम बताना चाहिए जो उन्हें इस तरह की झूठी जानकारी दे रहा है।

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से प्रगति कर रहा है।सेना की जरूरतों को पहचानकर उन्होंने पारदर्शी तरीके से विमान खरीदने का निर्णय लिया।विमानों की संख्या व कीमतें भी प्रकाशित की गईं।अनिल अंबानी की कंपनी को काम देने का निर्णय पूरी तरह फ्रांस की ङ्गद साल्टफ कंपनी का है, लेकिन वे अंबानी का नाम लेकर राजनीतिक आरोप लगा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हम संयुक्त संसदीय समिति में चर्चा करने तैयार हैं, लेकिन कांग्रेस संसद में हंगामा कर चर्चा से भाग रही है।राहुल गांधी जैसे युवा नेता से युवाओं को काफी उम्मीदें हैं।उन्हें झूठे आरोप लगाने के बजाय कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हुए जनता से माफी मांगनी चाहिए.