रत्नागिरी जिले में 15 दिनों में 29 ठिकानों पर छापेमारी, 38 लाख का तंबाकू जब्त

रत्नागिरी | समाचार ऑनलाइन

रत्नागिरी जिले में अवैध रूप से तंबाकू बेचने वाले के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा चलाये गये मुहीम में पिछले 15 दिनों में 29 जगहों पर छापेमारी की। इस कारवाई में पुलिस ने 38 लाख 23 हजार रुपए के तंबाकू जब्त किये है। जिसमे गुटखा, सुगंधी तंबाखू-सुपारी, पान मसाला शामिल है। कारवाई में पुलिस ने केवल रत्नागिरी शहर में सात ठिकानों पर छापेमारी की। जिसमे दो दुकानों को सील किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, खाद्य सुरक्षा आयुक्त के निर्देशानुसार रत्नागिरी जिले में पिछले 15 दिनों में खाद्य और औषध प्रशासन के अधिकारियों ने विशेष मुहीम चलाते हुए अवैध रूप से तंबाकू बेचे जाने के खिलाफ कारवाई की। गुटखा, पान मसाला, सुगंधी सुपारी-तंबाखू, आदि की बिक्री पर रोक है। जिसके बावजूद दुकानों में इसकी बिक्री धड़ल्ले से चल रही है। इस पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कारवाई करते हुए 29 ठिकानों में छापेमारी की गयी।

रत्नागिरी शहर में सात व्यवसाय के पास से गुटखा, पानमसाला ऐसे प्रतिबंधित पदार्थ पुलिस ने बरामद किये। जिसमे 18 हज़ार 680 रुपए का माल जब्त किये। इस दौरान दो दुकानों को सील किया गया। ऐसे पुरे जिले में की गयी कारवाई में पुलिस ने कुल 38 लाख 23 हजार 538 रुपए के प्रतिबंधित तंबाकू जब्त किये है। इस कारवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजन बा. सालवी, दीप्ती हरदास, प्रियंका वाईकर आदि शामिल थे।