रेल कनेक्ट से टिकट और पसन्दीदा खाना भी करें बुक

आईआरसीटीसी की नई पेशकश

नई दिल्ली। एजेंसी

ट्रेन से सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब आप बेहद आसानी से रेल टिकट के साथ ही अपना मनपसंद भोजन भी बुक करा सकेंगे। रेलवे की सहायक कंपनी आर्इआरसीटीसी ने ट्रेन के टिकट बुक कराने के लिए यह नई सुविधा शुरू की है, जोकि बेहद आसान भी सुविधाजनक है। आईआरसीटीसी ट्वीट कर बताया है कि, यूजर्स अब ई-वॉलेट यूजर्स एंड्रॉइड मोबाइल एप आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट के माध्यम से भी रेल टिकट बुक कर सकते हैं। इसमें तत्काल टिकट भी शामिल हैं।

पेटीएम या मोबिक्विक जैसे अन्य वॉलेट की तरह आईआरसीटीसी ई-वॉलेट के यूजर्स अपने वॉलेट को रिचार्ज कर सकते हैं। इस पैसे का इस्तेमाल रेल टिकट बुक करते समय किया जा सकता है। ई-वॉलेट सुविधा का उपयोग करने से पहले यात्री को आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कराना होगा। यूजर अपनी प्रिफरेंस लिस्ट में छह बैंक रख सकते हैं। आईआरसीटीसी ई-वॉलेट उसकी वेबसाइट के साथ मोबाइल एप पर उपलब्ध कई पेमेंट ई-वॉलेट विकल्पों में से एक है।

आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट एप कैब बुकिंग की सुविधा भी प्रदान करता है। रेल यात्रियों को आने-जाने में सहूलियत देने के लिए आईआरसीटीसी ने ओला से करार किया है। इसके अलावा रेल यात्री अब आईआरसीटीसी फूड ऑन ट्रैक एप के जरिए खाना ऑर्डर कर सकते हैं। आईआरसीटीसी ने ट्वीट किया, “अब आपका पसंदीदा खाना ट्रेन में यात्रा के दौरान भी केवल एक क्लिक दूर होगा!आईआरसीटीसी आपको अपनी पसंद के रेस्तरां से स्वादिष्ट भोजन की पेशकश करता है। यात्री अपने पीएनआर नंबर का उपयोग करके एंड्रॉइड एप के माध्यम से खााना बुक कर सकते हैं। यह एप यूजर्स को क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या कैश ऑन डिलीवरी से ऑनलाइन और ऑफलाइन पेमेंट करने की सुविधा देता है।