25 सितंबर को होने वाली रेलवे ग्रुप डी परीक्षा कैंसिल 

दिल्ली। समाचार ऑनलाइन
रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ग्रुप डी की भर्ती के लिए 25 सितंबर को होने वाली परीक्षा कैंसिल कर दी गई है, लेकिन इसके पीछे का कोई कारण नहीं बताया गया है। अब रेलवे ने नई तारीख पर ये परीक्षा कराने का फैसला किया है।  रेलवे ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.rrbbpl.nic.in पर एक नोट‍िस जारी किया है। इस नोटिस के मुताबिक ये परीक्षा अब नई तारीख को होगी। जिसका ऐलान अभी तक नहीं की गयी है, लेकिन जल्‍द ही बेवसाइट के माध्‍यम से परीक्षा की तारीख ऐलान कर दी जाएगी।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’3364b624-be41-11e8-bbdc-253b2cd23100′]
आधिकारिक जारी की गयी नोटिस में लिखा गया है कि, केंद्रीयकृत रोजगार सूचना संख्या 02/2018 के लेवल-1 पदों के लिए दिनांक 25 सितंबर 2018 को केवल भोपाल शहर के विभिन्न केंद्रों में होने वाली परीक्षा (सीबीटी) स्थगित की गई है। यह सूचना उम्मीदवारों को एसएमएस द्वारा भेजी जा चुकी है। यह परीक्षा (सीबीटी) दिनांक 16 अक्टूबर, 2018 के बाद आयोजित की जाएगी।  उम्मीदवारों को परीक्षा (सीबीटी) की नई तिथि SMS द्वारा जल्द उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सूचित की जाएगी। वहीं रेलवे ने परीक्षार्थ‍ियों के लिए स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी।