पुणे में नीता ट्रैवल बस में लाया गया 4 हजार 852 किलो का मिलावटी खोआ

पुणे समाचार ऑनलाइन

तकरीबन 14 लाख रुपए का माल जब्त

पुणे पुलिस और खाद्य व औषध प्रशासन विभाग द्वारा बड़े पैमाने में गुजरात से पुणे मिलावटी खवा लाने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नीता ट्रैवल की बस में 4 हजार 852 किलो का मिलावटी खवा स्वारगेट के पास बेचने के लिए लाया गया था। पुलिस को इस मिलावटी खवा पुणे में लाने की भनक पड़ गई थी। पुलिस ने जाल बिछाकर तीन लोगों को मिलावटी खवा के साथ हिरासत में लिया था। बस की तलाशी लेने के बाद बस के अंदर भारी तादाद में मिलावटी खवा पाया गया। पुलिस ने इस मामले में हिंमतसिंग गोपालसिंग राठौड़ और अन्य दो लोगों को हिरासत में लिया है।

गणेशोत्सव के अवसर पर पेट्रोलिंग करने के दौरान पुलिस कर्मचारी शंकर संपते को खबर मिली थी कि गुजरात से पुणे मिलावटी खवा बेचने के लिए लाया जा रहा है। पुलिस ने स्वारगेट में पूर्णिमा टॉवर के पास बस को रोककर चेकिंग की और पूरा मिलावटी खवा जब्त किया। गणेशोत्सव के अवसर व्यापारियों की मांग पर मिलावट युक्त खवा पुणे, नागपुर और हैदराबाद में बेचने के लिए लाया गया था।

यह कार्रवाई सहायक पुलिस आयुक्त (क्राइम 2) भानुप्रताप बर्गे के सूचना अनुसार वाहनचोरी विरोधी पथक, क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक दीपक लगड के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मचारी सुनील पवार, शंकर संपते, जीतेंद्र तुपे, मोहन येलपले साथ ही खाद्य व औषध प्रशासन विभाग के अधिकारी सहायक आयुक्त एस.पी.शिंदे, पी.टी. गुंजाल और म्हसके ने की है।