ईरान का आरोप : अमेरिका ने किया बड़ा हमला 

तेहरान | समाचार ऑनलाइन  

ईरान में सैन्‍य परेड के दौरान बड़ा हमला हुआ है। इस पर ईरान के विदेश मंत्री मोहम्‍मद जवाद जारीफ ने हमलों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अमेरिका समर्थ‍ित ‘विदेशी हुकूमत’ को इसका जिम्‍मेदार ठहराया है। इस हमले में 8 सैनिकों की जान चली गई है, जबकि 20 अन्‍य घायल हो गए। इनमें कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। ईरान में यह बड़ा हमला ऐसे समय में हुआ है, जब वह 1980-88 के बीच इराक के साथ हुए संघर्ष की सालगिरह मना रहा है। यह वह दौर था, जब इराक में सद्दाम हुसैन की सत्‍ता थी।

[amazon_link asins=’B00MIFIKO8,B00BSE5WQ4,B00NLASVBQ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a60577df-be4f-11e8-8571-19100a94ff3b’]

विपक्ष पर बरसे मोदी, तीन तलाक पर दिया बड़ा बयान

इराक के साथ 1980 के दशक में हुए संघर्ष की याद में देशभर में रैलियां निकाली गईं और सैन्‍य परेड का भी आयोजन हुआ। इसी दौरान कुजेस्‍तान प्रांत के अहवाज शहर में हमलावरों ने सैन्‍य परेड को निशाना बनाया। ईरान की अर्द्ध सरकारी एजेंसी फार्स के मुताबिक, हमला स्‍थानीय समयानुसार सुबह 9 बजे शुरू हुआ, जब परेड चल रही थी। इस दौरान दो हमलावरों ने परेड देख रहे लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। उन्‍होंने अधिकारियों को निशाना बनाने की कोशिश की। यह गोलीबारी करीब 10 मिनट तक चलती रही। हमले में कुल  4 लोग शामिल बताए जा रहे हैं, जिनमें से 2 मौके पर ही मारे गए, जबकि 2 अन्‍य को गिरफ्तार कर लिया गया। यह हमला ईरान के कुजेस्‍तान में हुआ है।

[amazon_link asins=’B071D4MP9T,B071DF6BWQ,B07DQN5B3G’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’b0a09d86-be4f-11e8-a057-3f582460d3bc’]इस बीच, ईरान के विदेश मंत्री मोहम्‍मद जवाद जारीफ ने हमलों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने इस सिलसिले में अमेरिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ईरान के विदेश मंत्री ने सैन्‍य परेड के दौरान हमले के लिए अमेरिका समर्थ‍ित ‘विदेशी हुकूमत’ को जिम्‍मेदार ठहराया है। उन्‍होंने साफ कहा कि ईरान जल्‍द ही इस पर जवाब देगा और अपने नागरिकों की रक्षा के लिए निर्णायक कदम उठाएगा।