बारिश ने बढ़ाई चिंता: पवना डैम से 6 हजार क्युसेक्स पानी छोड़ा

पुणे | समाचार ऑनलाइन

लगातार हो रही बारिश मुंबई के बाद अब पुणे और पिंपरी चिंचवड़ के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। पिंपरी चिंचवड़ में पिछले कई घंटों से बारिश हो रही है। जिसके चलते लगभग सभी डैम का जलस्तर बढ़ गया है। पवना डैम से पवना नदी में 4785 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए नदी किनारे बसे गावों को अलर्ट किया गया है।

गौरतलब है कि एक ब्रेक के बाद से शहर में लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से नदियों के जलस्तर में अचानक इजाफा हुआ है। ऐसे में आज सुबह से पवना डैम से पानी छोड़े जाने से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। कई पुलों के भी जलमग्न होने की आशंका बनी हुई है। मावल परिसर के कई गांवों से भी संपर्क टूट रहा है। खतरे वाले इलाकों में यातयात रोक दिया गया है।

[amazon_link asins=’B075FY4RWK’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’abdaa9ca-a524-11e8-9b0e-db753f8a64f6′]

लगातार हो रही बारिश की वजह से सामान्य यातायात भी प्रभावित हो रहा है। शहर के प्रमुख इलाकों में जाम जैसी स्थितियां उत्पन्न हो रही हैं। इसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यदि बारिश का सिलसिला ऐसे ही चलता रहा तो आने वाले दिनों में स्थिति और ख़राब हो सकती है।