अगले साल से शराब की बोतलें देंगी ये चेतावनी

पुणे। समाचार ऑनलाइन
यूं तो शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है औऱ शराब पीकर गाड़ी न चलाने को लेकर प्रशासन से लेकर पुलिस और सरकार से लेकर संस्था- संगठनों द्वारा लगातार आगाह किया जाता है। मगर अब खुद शराब की बोतलें पियक्कड़ों को यह चेतावनी देते नजर आएंगी। अगले साल से शराब की हर बोतल के लेबल एक स्वास्थ्य चेतावनी अनिवार्य की गई है जो  विस्की, रम, वोडका, ब्रांडी सहित सभी तरह की शराब पर लागू होगी।
[amazon_link asins=’B0193DSOC0′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’7a95e085-a51c-11e8-9fa7-6377ed4a7479′]
विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ-साथ भारत में खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने शराब पर एक गाईडलाइन जारी की है। ये नई गाइडलाइन अप्रैल 2019 से लागू होंगी। अप्रैल 2019 के बाद शराब की बोतल पर ये चेतावनी लिखी होगी – शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। गाइडलाइन के मुताबिक स्वास्थ्य चेतावनी को बोल्ड लेटर्स में लिखना होगा। ऐसी ही चेतावनी कुछ साल पहले तंबाकू और सिगरेट के पैकेट पर छापने का आदेश दिया गया था।
[amazon_link asins=’B07BTZYBGB’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’87ac3f6b-a51c-11e8-a879-47669c1d9447′]
माना जा रहा है कि इस चेतावनी से शराब की लत में कमी आएगी। इस बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी ‘ड्रिंक हेल्दी, ड्रिंक लेस’ नाम से एक गाइडलाइन जारी की थी। इसके बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने भारत में भी ये दिशा निर्देश जारी किए। हालांकि तंबाकू और सिगरेट की तरह शराब की बोतलों पर दी गई चेतावनी के साथ कोई तस्वीर नही होगी। पहले चेतावनी के साथ ही तस्वीर छापने का भी प्रस्ताव था, लेकिन शराब कंपनियों के विरोध के बाद तस्वीर को छोड़ दिया गया, ऐसा सूूत्रों से पता चला है।