नमाज के बाद एनआरसी व सीएए के खिलाफ बुलंद हुई आवाज

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता पंजीकरण (एनआरसी) के विरोध में पूरा देश धधक रहा है। इसकी तपिश पुणे और पिंपरी चिंचवड शहरों तक भी पहुंच गई है। शुक्रवार को नमाज के बाद हजारों की भीड़ पिंपरी चौक में इकट्ठा हुई। इसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के अलावा विभिन्न समुदायों के लोग भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए। यहां इंकलाब जिंदाबाद के नारों के बीच सीएए व एनआरसी का पुरजोर विरोध किया गया। इस बीच करीबन ढाई घंटे तक पिंपरी चौक में पुणे- मुंबई हाइवे की यातायात ठप्प रही।
आज दोपहर दो बजे के करीब पिंपरी चिंचवड शहरभर से लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। पिंपरी, चिंचवड, मोरवाडी, आकुर्डी, कालभोर नगर, कालेवाडी, थेरगांव, वाकड़, निगड़ी, नेहरूनगर, कासारवाडी, दापोडी, भोसरी, समेत शहर के कई हिस्सों से जोरदार नारेबाजी करते हुए मोर्चे निकले और पिंपरी चौक में पहुंचे। यहां डॉ बाबासाहेब अंबेडकर स्मारक के पास शहर के विभिन्न हिस्सों से मोर्चे व रैलियों से आये लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इसके बाद यह मोर्चा एक जाहिर सभा में तब्दील हो गया। ‘एनआरसी, सीएए गो बैक, नहीं चलेगी नहीं चलेगी तानाशाही नहीं चलेगी, इंकलाब जिंदाबाद’ जैसे नारों से पूरा पिंपरी चौक परिसर गूंज उठा।
पिंपरी चिंचवड शहर में कुल जमाअती तंजीम व संविधान प्रेमी संगठनों द्वारा घोषित इस प्रदर्शन और आंदोलन में मौलाना अ अलीम अन्सारी, मौलाना अब्दुल गफ्फार, मौलाना नय्यर नुरी, मौलाना फैज  अहमद फैजी, मुफ्ती आबिद रजाकारी, इकबाल साहब, मौलाना उमर गाझी, मौलाना तन्वीर रिजवी, मौलाना मुब्बशीर, मौलाना मुक्तदिर कादरी, जनाब अकील मुजावर, हाजी गुलजार, युसूफ कुरेशी, हाजी गुलाम रसूल, रयत विद्यार्थी विचार मंच, नागरी हक्क सुरक्षा समिति, कष्टकरी कामगार पंचायत, बहुजन हिताय बहुजन सुखाय वाचनालय, भीमशक्ति युवा संगठन समेत विभिन्न संगठनों ने हिस्सा लिया।
इस मोर्चा और प्रदर्शन की पृष्ठभूमि पर पिंपरी चिंचवड पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे। कल से जगह- जगह रूट मार्च, स्थानीय नेताओं के साथ बैठक, चप्पे चप्पे पर पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया था। पिंपरी चौक में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर पुणे से निगड़ी और निगड़ी से पुणे जाने वाली यातायात में बदलाव किए गए थे। हालांकि ग्रेडसेप्रेटर से दोनों तरफ की यातायात शुरू रखी गई थी। पिंपरी चौक से नेहरूनगर, गांधीनगर और पिंपरी गाँव की ओर जानेवाली यातायात को बन्द रखा गया था। मोर्चा में शामिल होनेवालों के वाहनों की पार्किंग का प्रबंध भी किया गया था। नेहरूनगर, यशवंतनगर मार्ग से आनेवालों के लिए एच ए ग्राउंड, नासिकफाटा से पिंपरी चौक में आनेवालों के लिए साईं चौक की ओर जाने वाली सड़क, निगड़ी से आनेवाले वाहनों के लिए मनपा से गांधीनगर जानेवाली सड़क, केएसबी चौक से सम्राट चौक की ओर आनेवाले वाहनों के लिए पीसीएमसी मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई थी।