राज ठाकरे को है बाल ठाकरे की कुर्सी की लालच : तनुश्री दत्ता

पुणे : समाचार ऑनलाइन 

बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने 10 साल पुराने मामले का खुलासा करते हुए दिग्गज कलाकार नाना पाटेकर पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। इस मामले में नाना पाटेकर ने कहा कि, तनुश्री का आरोप बेबुनियाद हैं और इस मामले को लेकर मैं कोर्ट तक जाऊंगा। नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता के आरोपों के जवाब में एक न्यूज़ पेपर से कहा कि, वे उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही के बारे में सोच रहे हैं और उस समय मौजूद फिल्म यूनिट से भी उन्हें सपोर्ट मिल रहा है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’035083bc-c323-11e8-9f9f-abb8d2065f75′]

राज ठाकरे पर जामकर बरसी तनुश्री दत्ता –

एक रिपोर्टर ने नाना पाटेकर के बदसलूकी मामले में बाला साहेब ठाकरे और मनसे को लेकर सवाल पूछने पर तनुश्री दत्ता गुस्से में  मनसे और बाला साहेब ठाकरे को अलग-अलग बताया। उसने कहा कि, मनसे और शिवसेना पार्टी अलग-अलग है। दोनों को जोड़ क्यों रहे है। इस मामले में राज ठाकरे शामिल थे। मनसे के बारे में बात करते है। दोनों पार्टी का सोच बहुत अलग है। तनुश्री ने पुछा , कौन करता है मुंबई और हमारे इंडस्ट्री में तोड़फोड़ ?

[amazon_link asins=’B0756RF9KY’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’0f26c247-c323-11e8-abe3-1d0be0c05d33′]

मुंबई सहित हर जगह तोड़फोड़ मनसे करती है। दरसल राज ठाकरे को बाल ठाकरे की कुर्सी चाहिए थी। बेचारे को नहीं मिली । यह कुर्सी उद्धव ठाकरे को मिल गयी। अभी राज ठाकरे को पूरी दुनिया को साबित करना है कि मैं भी लायक हूँ और काबिल हूँ । नालायक जब अपने आपको लायक साबित करना चाहता है तो तोड़फोड़ ही करता है। उसने हर जगह अपने जैसे गुंडे को पाल रखा हैं, अपनी पार्टी बनाने के लिए और अपने गुंडे को हर जगह तोड़फोड़ करने भेजता है।

[amazon_link asins=’B07B6G2VHN’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’1d1d48aa-c323-11e8-8f6d-25e18ccfa3a8′]

किसी को कोई भी तोड़फोड़ करनी होती है तो वो मनसे से संपर्क करता है। उन्हें  बाल साहेब ठाकरे की कुर्सी नहीं मिली इसलिए उसे आज भी इसका गुस्सा है।  वह चाहते है सब लोग उसे सरकार माने। वह हर जगह सरकार राज करना चाहता है, लेकिन उसे कोई लीडर नहीं बनाएगा।  लीडर वो होता है जो अपने से कमजोर लोग, औरत की सुरक्षा करता है, ना कि औरत पर दवाब डालता है।