राजस्थान : बीकानेर में भीषण सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत, 20 घायल, पसरा मातम

बीकानेर, 18 नवंबर – राजस्थान के बीकानेर जिले से एक भीषण सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है. इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताये जा रहे है. मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे-11 के श्रीडूंगरगढ़ के पास एक यात्री बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.इस मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे के बाद कई यात्री बुरी तरह से बस में फंस गए. फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने में काफी मुश्किलें आई. भीषण हादसे की वजह से कई सवारियों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद बस में आग लग गई 
हादसे के बाद बस में आग लग जाने से रहत और बचाव कार्य में देरी ही जिसकी वजह से लोगों  को बचाया नहीं जा सका. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया.
इससे पहले 11 नवंबर को हुई थी सड़क दुर्घटना 
इससे पहले 11 नवंबर को बीकानेर जिले के देशनोक कस्बे के पास भीषण सड़क हादसे में कम से कम 7 लोगों की मौत  हो गई थी. पुलिस ने बताया था कि इस हादसे में मिनी बस जीप से टकरा गई थी. भीषण टक्कर में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एक ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया।