राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

नई दिल्ली, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)| राज्यसभा की कार्यवाही हंगामे के बाद बुधवार को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। दोपहर के भोजन के बाद शुरू हुई कार्यवाही में एक विधयेक पारित किया गया, जिसके बाद कुछ सदस्यों के शोर-शराबा करने की वजह से संसद की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। हंगामे के बीच नेशनल ट्रस्ट फॉर वेलफेयर ऑफ पर्सन विद ऑटिज्म, सेरेब्रल पाल्सी, मेंटल रिटार्डेशन एंड मल्टीपल डिसेबिलिटी (संशोधन) विधेयक 2018 को पारित किया गया।

जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, राज्यसभा ने अमेरिका के दिवंगत राष्ट्रपति जार्ज एच.डब्ल्यू. बुश को श्रद्धांजलि दी और बॉक्सिंग के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धियां हासिल करने के लिए एम.सी. मैरीकोम को बधाई दी।

उसके बाद, स्थगन प्रस्ताव के अंतर्गत जिन सांसदों ने नोटिस दिया था, वे अपने मुद्दों को उठाने की मांग करने लगे।

सभापति एम.वेंकैया नायडू ने उन्हें कहा कि उन्होंने उनके नोटिसों को स्थगन प्रस्ताव के रूप में खारिज कर दिया है, लेकिन अन्य नियमों के तहत वह इन पर चर्चा कराने के लिए तैयार हैं।

इसके बाद कुछ सदस्य सभापति के आसन के समक्ष जमा हो गए और नारेबाजी करने लगे। सभापति ने तब सदन को 12 बजे दोपहर तक स्थगित कर दिया।

उसके बाद जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, कुछ सांसद आसन के समीप आ गए और तख्तियां दिखाकर नारेबाजी करने लगे, जिसके बाद दूसरी बार सदन की कार्यवाही अपराह्न् 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।