थेरेसा मे अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगी

लंदन, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)| ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे बुधवार एक अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगी। बीबीसी के मुताबिक, कंजर्वेटिव सांसद शाम छह बजे से आठ बजे के बीच वोट करेंगे।

अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवश्यक 48 सांसदों के पत्र के बाद मे के पद के सामने यह चुनौती खड़ी हुई है।

मे को अपनी पार्टी द्वारा ब्रिक्सिट योजना को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। मे यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के 2016 में अलग होने के लिए हुए मतदान के बाद प्रधानमंत्री का पद संभाला था।