अभिनेता सुभाष यादव से 15 लाख की फिरौती मांगने वाला राम जगदाले गिरफ्तार

पुणे : समाचार ऑनलाईन – अभिनेत्री रोहिणी माने द्वारा साथी कलाकार सुभाष यादव के खिलाफ वानवड़ी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया शीलभंग का मामला रफा-दफा करने के लिए सुभाष को एक शातिर अपराधी के ऑफिस में बुलाकर उनसे 15 लाख रुपयों की फिरौती मांगने के मामले में पुणे एटीएस के पुलिस उप-निरीक्षक सहित दो अभिनेत्रियों के खिलाफ सहकारनगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस ने शातिर अपराधी राम भरत जगदाले (निवासी पर्वती पायथा, सहकारनगर) को गिरफ्तार किया है। पुणे एटीएस के पुलिस उप-निरीक्षक की दबंगई से खलबली मच गई है।
इस मामले में पुणे एटीएस के पुलिस उप-निरीक्षक अमोल विष्णु टेकाले (नि. स्वारगेट पुलिस लाइन), मराठी फिल्म ङ्गरोल नं। 18फ की अभिनेत्री रोहिणी मच्छिंद्र माने (नि. नलदुर्ग, तहसील तुलजापुर, जिला उस्मानाबाद) व उसकी सहेली सारा श्रावण उर्फ सारा गणेश सोनवणे के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अभिनेता सुभाष दत्तात्रय यादव (उम्र 28 वर्ष, नि. शास्त्री रोड) ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना 28 सितंबर 2018 को राम जगदाले के ऑफिस में घटी थी। सुभाष यादव ने पहले पुणे ग्रामीण पुलिस में शिकायत की थी। मामले की जांच के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर राम जगदाले को सलाखों के पीछे डाल दिया।
सुभाष व उनके रिश्तेदारों को 3 घंटे बंधक बनाकर रखा पुलिस ने बताया कि सुभाष यादव ने ङ्गरोल नं। 18फ में रोहिणी माने के साथ काम किया है। रोहिणी ने सुभाष के खिलाफ वानवड़ी पुलिस स्टेशन में शीलभंग की शिकायत की थी, जिसके बाद सुभाष के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। यह मामला मिटाने के लिए रोहिणी माने, पुलिस उप-निरीक्षक अमोल टेकाले व सारा श्रावण ने राम जगदाले की मदद से सुभाष यादव को उनके रिश्तेदारों के साथ जगदाले के ऑफिस में बुला लिया। 28 सितंबर को सुभाष वहां गये, जहां जगदाले ने उन्हें व उनके रिश्तेदारों को 3 घंटे बंधक बनाकर रखा।
पुलिस उप-निरीक्षक टेकाले ने एक लाख रु। लिए राम जगदाले ने अपने ऑफिस में सुभाष यादव से रोहिणी के पैर पड़वाकर माफी मंगवाई। इसका वीडियो बनाया और साथ ही 15 लाख रुपये फिरौती के रूप में मांगे। सुभाष ने एक लाख रुपये दिए और यह रकम पुलिस उप-निरीक्षक अमोल टेकाले ने ली। सारा श्रावण दुबई में थी। सुभाष यादव द्वारा शेष रकम (14 लाख रुपये) न दिए जाने से सारा ने सुभाष द्वारा रोहिणी से माफी मांगते समय बनाया गया वीडियो वायरल कर दिया। उस दिन राम जगदाले ने सुभाष को पिस्तौल दिखाकर डराया और गोली मारकर या एसिड डालकर खत्म करने की धमकी दी।
पुलिस निरीक्षक गजानन पवार ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम के बाद अपमानित हो चुके सुभाष ने पुणे ग्रामीण व पुणे सिटी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच करने के बाद अमोल, रोहिणी, सारा व राम के खिलाफ सहकारनगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया और बाद में राम जगदाले को गिरफ्तार किया गया। राम जगदाले शातिर अपराधी है तथा उसके खिलाफ हत्या सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं।