लोकसभा 2019 चुनाव से पहले बनेगा राम मंदिर

लखनऊ । समाचार ऑनलाइन

लोकसभा चुनाव आते ही अयोघ्या का राम मंदिर एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। राम मंदिर को ले कर पहले भी काफी चर्चाएं हो चुकी है। इस बिच बीजेपी के पूर्व सांसद और रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष आम विलास वेदांती ने कहा कि, अयोध्या में राम मंदिर बनाने की तारिक तय कर ली गई है। उन्होने कहा 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर का निर्माण शुरू करदिया जाएगा।
[amazon_link asins=’B06Y5KT643,B075SZQ71F’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’223ce689-b987-11e8-a6ac-e73814d8e316′]
उन्होंने साफ़-साफ कहा कि, कोर्ट का फैसला अगर समय से आए या न आए मंदिर तो बनेगा। वेदांती ने कहा कि, जहा आयोध्या में भव्य राम मंदिर बनेगा वही लखनऊ में दुनिया का सबसे बड़ा मस्जिद भी बनेगा। किसी लुटेरे, भगोड़े और जल्लाद शासक के नाम पर कोई मस्जिद नहीं बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि, विपक्ष का महागठबंधन पूरी तरह से विफल होगा और भाजपा 2019 में प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा जीतेगी और नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। बता दे कि, रामजन्मभूमि में मंदिर और मस्जिद बनाने के लिए दोनों समुदाय के लोगों में सालों से विवाद चलता आ रहा है।  फ़िलहाल फैसला सुप्रीम कोर्ट के हाथ में है।
[amazon_link asins=’B07D9G1GHB,B075FY4RWK’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’2dc6ffe3-b987-11e8-9590-11ca8935c42f’]