प्रशांत किशोर ने शुरू की अपनी राजनीतिक पारी, जेडीयू में शामिल

पटना। समाचार ऑनलाइन
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अब जेडीयू का दामन थाम लिया है। वह बिहार की राजधानी पटना में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में हुई जेडीयू की राज्‍य कायकारिणी की बैठक में पार्टी में शामिल हुए। इसे जेडीयू के लिए काफी अहम माना जा रहा है। सफल चुनावी रणनीतिकार के तौर पर पहचान कायम कर चुके प्रशांत किशोर के जेडीयू से जुड़ने से पार्टी को चुनाव अभियान के लिए बेहतर रणनीतियां बनाने में मदद मिलने का अनुमान जताया जा रहा है।
[amazon_link asins=’B01N4J3WAE,B00RBGYGMO’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’077defb6-b986-11e8-a491-8bbbc2f74f16′]
पर्दे के पीछे से नरेंद्र मोदी की अगुआई में बीजेपी की जीत की पटकथा लिखने वाले प्रशांत किशोर जल्द ही जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार के करीब आने लगे। 2015 में उन्होंने बिहार में जेडीयू के लिए चुनावी रणनीति तैयार की। यहां भी उन्हें कामयाबी मिली और बिहार में जेडीयू, आरजेडी व कांग्रेस के महागठबंधन को प्रचंड जीत मिली। पेशेवर चुनावी रणनीतिकार के तौर पर स्थापित पीके की कई पार्टियों ने चुनावों के दौरान मदद ली। 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के लिए काम किया लेकिन यहां उन्हें नाकामी हाथ लगी।
[amazon_link asins=’B06XKS4WLT,B0751C1WGF’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’181f714e-b986-11e8-9ff7-df2cb09f5cfb’]