आईएएनएस के संदीप पौराणिक को रामेश्वर दयाल हिंदी पत्रकारिता पुरस्कार

भोपाल 17 दिसंबर (आईएएनएस)| बुंदेलखंड के झांसी स्थित रामेश्वर संस्थान ने समाचार एजेंसी आईएएनएस के प्रमुख संवाददाता संदीप पौराणिक को वर्ष 2018 के रामेश्वर दयाल त्रिपाठी हिदी पत्रकारिता पुरस्कार से सोमवार को सम्मानित किया। पुरस्कार स्वरूप उन्हें 11 हजार रुपये नकद और स्मृतिचिह्न् भेंट किया गया। संस्थान के अध्यक्ष डॉ. सुधांशु त्रिपाठी और सचिव आर.के. मिश्रा ने स्वयं पौराणिक के घर जाकर उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया।

इस मौके पर डॉ. त्रिपाठी ने कहा, “प्रतिष्ठित पत्रकार व समाजसेवी रामेश्वर दयाल त्रिपाठी की पुण्यतिथि पर हर वर्ष 17 दिसंबर को राष्ट्रीय हिदी पत्रकारिता पुरस्कार दिया जाता है। इसके लिए तीन सदस्यीय चयन समिति पत्रकार का चयन करती है। इस पुरस्कार का मूल उद्देश्य हिदी पत्रकारिता में सामाजिक मुद्दे उठाने वाले पत्रकार को सम्मानित करना है।”

डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि यह पुरस्कार हर साल झांसी में एक समारोह आयोजित कर दिया जाता रहा है, मगर इस बार विशेष परिस्थितिवश चयनित पत्रकार को उनके कार्यस्थल भोपाल में पुरस्कार प्रदान किया गया है।

उन्होंने कहा कि यह 11वां रामेश्वर दयाल त्रिपाठी हिदी पत्रकारिता पुरस्कार है। इससे पहले देश के 10 प्रमुख पत्रकारों को यह पुरस्कार दिया जा चुका है।

पुरस्कार प्राप्त करने के बाद पौराणिक ने कहा, “पुरस्कार प्रोत्साहन का काम करता है, और जब किसी लेखक, पत्रकार को उसके लेखन के लिए पुरस्कृत किया जाता है तो यह और खास होता है।”

वरिष्ठ पत्रकार संदीप पौराणिक आईएएनएस से पिछले 10 वर्षो से जुड़े हुए हैं। इसके पहले वह समाचार चैनल आजतक व डीडी न्यूज के अलावा नवभारत, दैनिक भास्कर, नव भास्कर जैसे समाचार पत्रों में काम कर चुके हैं। वह पिछले 25 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं।