रणजी ट्रॉफी : पटेल, रावल की पारियों से मजबूत गुजरात

नागपुर, 22 दिसम्बर (आईएएनएस)| काथन पटेल (105) और ध्रुव रावल (नाबाद 69) की बेहतरीन पारियों की मदद से गुजरात ने यहां रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच के पहले दिन मेजबान विदर्भ के खिलाफ छह विकेट के नुकसान पर 263 रनों के साथ दिन का अंत किया। स्टम्प्स तक रावल के साथ करण पटेल 27 रन बनाकर खेल रहे हैं।

मेहमान टीम को हालांकि अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी। उसने 16 के कुल स्कोर तक ही कप्तान प्रियांक पांचाल (0) और भार्गव मेरई (7) के विकेट खो दिए थे। यहां से काथन ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने पहले रुजुल भट्ट (32) के साथ मिलकर टीम को संकट से निकालते हुए स्कोर 113 रनों तक पहुंचाया।

भट्ट केबाद उन्होंने रावल के साथ 63 रनों की साझेदारी की। काथन का विकेट 183 रनों के कुल स्कोर पर गिरा। उन्होंने 205 गेंदों पर 15 चौके मारे। रावल 124 गेंदों पर आठ चौके मार कर नाबाद हैं।

इसी ग्रुप के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में मेजबान मुंबई ने सौराष्ट्र के खिलाफ मैच के पहले दिन का अंत पांच विकेट के नुकसान पर 334 रनों के साथ किया।

स्टम्प्स तक सिद्देश लाड़ 84 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनेक साथ शिवम दुबे 34 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद है।

सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर मुंबई को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जय बिष्ट (127) और विक्रांत एयूटी (57) ने पहले विकेट के लिए 174 रनों की साझेदारी की। धर्मेद्रसिंह जडेजा ने बिष्ट को 174 रनों पर आउट कर मेहमान टीम को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने अपनी पारी में 150 गेंदों का सामना करते हुए 21 चौके लगाए।

191 को कुल स्कोर पर विक्रांत भी पवेलियन लौट लिए। उन्होंने 153 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके मारे।

यहां से सिद्धेश टिके रहे। टीम ने हालांकि श्रेयस अय्यर (6), शुभम रंजन (9) और आदित्य तारे (7) के विकेट जल्दी-जल्दी खो दिए। अंत में कप्तान को दुबे का साथ मिला। दोनों के बीच में अभी तक छठे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

शिमोगा मे खेले जा रहे मैच में रेलवे ने कर्नाटक को कमजोर कर दिया है। गेंदबाजों के संयुक्त प्रयास के दम पर रेलवे ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक कर्नाटक के नौ विकेट 208 रनों पर ही गंवा दिए हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा दिन का खेल खत्म होने तक दो रन बनाकर लौटे। कृष्णामूर्ति सिद्धार्थ 69 और देगा निश्चल 52 रनों की पारियां न खेलते तो कनार्टक की स्थिति और भी बुरी हो सकती थी।

वहीं रायपुर में मेजबान छत्तीसगढ़ ने महाराष्ट्र को पहले दिन पहली पारी में 239 रनों पर ही ढेर कर दिया। दिन का खेल खत्म होने तक हालांकि छत्तीसगढ़ ने अपने तीन विकेट 23 रनों पर ही खो दिए हैं।

स्टम्प्स तक हरप्रीत सिंह 13 और अजय मंडल चार रन बनाकर खेल रहे हैं।

महाराष्ट्र के लिए राहुल त्रिपाठी ने 145 गेंदों पर 14 चौके और एक छक्के की मदद से 102 रनों की पारी खेली। उनके अलावा अनुपम संकलेचा ने 66 रनों का योगदान दिया।

छत्तीसगढ़ के लिए विशाल कुशवाह ने चार विकेट लिए। पंकज राव ने तीन विकेट अपने नाम किए। मंडल को दो और ओमकार वर्मा को एक सफलता मिली।