31 दिसंबर से इन मोबाइल फ़ोन पर नहीं चलेगा व्हाट्सअप  

मुंबई : समाचार ऑनलाइन –  अगर आप व्हाट्सअप इस्तेमाल करते हैं, तो इस खबर को पूरी न पढ़ना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। 31 दिसंबर 2018 के बाद कुछ पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम्स में व्हाट्सअप सपॉर्ट नहीं होगा। यानी ऐसे फोन पर व्हाट्सअप नहीं चलेगा। आपको बता दें कि नोकिया के पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के यूजर्स व्हाट्सअप का इस्तेमाल 31 दिसंबर के बाद से अपने फोन पर नहीं कर पाएंगे। यह ऑपरेटिंग सिस्टम है नोकिया एस40, यदि आपका फ़ोन भी इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहा है तो फिर सावधान हो जाएँ।
क्या है वजह?
इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर व्हाट्सअप न चलने की वजह ये है कि मेसेजिंग ऐप अब इस प्लैटफ़ॉर्म के लिए फीचर डिवेलप नहीं करता है। नोकिया एस40 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले फोन में व्हाट्सअप के कुछ फीचर्स कभी भी बंद हो सकते हैं।
इसके अलावा एंड्राइड 2.3.7 और इससे पुराने वर्जन के साथ-साथ आईफोन iOS7 और इससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर 1 फरवरी 2020 के बाद व्हाट्सअप काम नहीं करेगा। व्हाट्सअप ने एक बयान में कहा है कि कुछ फीचर्स किसी भी समय बंद हो सकते हैं। इससे पहले विंडोज फ़ोन 8.0, ब्लैकबेरी OS और ब्लैकबेरी 10 के लिए व्हाट्सअप ने 31 दिसंबर 2017 से सपॉर्ट बंद कर दिया था।