रणजी ट्रॉफी : गोवा पर ओडिशा की 273 रनों की बढ़त

भुवनेश्वर, 8 जनवरी (आईएएनएस)- ओडिशा ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी में खेले गए मैच में गोवा के खिलाफ दूसरे दिन मंगलवार का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए हैं।

विकास क्रिकेट ग्राउंड पर जारी इस मैच में ओडिशा ने गोवा के खिलाफ 273 रनों की बढ़त ले ली है। दूसरी पारी में टीम के लिए अनुराग सारंगी (23) और देबाशीष सामंत्रे (9) नाबाद हैं।

ओडिशा ने अपनी पहली पारी में 352 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद, उसने गोवा की पहली पारी 116 रनों पर समेट दी। सूर्यकांत प्रधान ने इस पारी में ओडिशा के लिए सबसे अधिक पांच विकेट लिए, वहीं राजेश मोहंती को तीन और बसंत मोहंती को दो सफलताएं मिलीं।

इसके अलावा, कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान पर जारी एक अन्य मैच में उत्तर प्रदेश ने असम के खिलाफ 202 रनों की बढ़त बना ली है।

उत्तर प्रदेश ने दूसरे दिन स्टम्प्स तक पांच विकेट के नुकसान पर अपनी पहली पारी में 377 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इस पारी में कप्तान आकाशदीप नाथ (81), मोहम्मद सैफ (58) के साथ-साथ रिंकु सिंह (96) की भूमिका अहम हैं। रिंकू और उपेंद्र यादव (38) नाबाद हैं।

चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम पर जारी मैच में टिनु कुंडु (5/35) और अमित राणा (4/24) की शानदार गेंदबाजी के दम पर सर्विसेस की दूसरी पारी 79 रनों पर समेटने के बाद हरियाणा ने स्टम्प्स तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर तीन रन बनाए हैं।

हरियाणा को जीत के लिए अब केवल 98 रनों की दरकार है। टीम के लिए अंकित कुमार (2) और चैतन्य बिशनोई (1) नाबाद हैं।