मनपा स्कूल के मध्यान्ह भोजन में मिली चूहे की लीद

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – विद्यार्थियों की सेहत पर सोमवार को तब फिर सवालिया निशान लग गया जब चिंचवड के कालभोरनगर स्थित पिंपरी चिंचवड मनपा स्कूल के मध्यान्ह भोजन में चूहे की लीद पायी गई। इस स्कूल में विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन के तौर पर खिचड़ी देने से पहले शिक्षकों को दी गई थी तब यह मामला सामने आया। इस मामले की जांच पड़ताल कर मध्यान्ह भोजन की आपूर्ति करनेवाले महिला बचत समूह के खिलाफ़ कार्रवाई करने की जानकारी मनपा शिक्षा विभाग की प्रशासनिक अधिकारी ज्योत्स्ना शिंदे ने दी है।
मनपा स्कूलों में इस्कॉन और विभिन्न महिला बचत समूहों को स्कूली पोषण आहार योजना के तहत मध्यान्ह भोजन की आपूर्ति करने का का। सौंपा गया है। कालभोरनगर में, मोरया गोसावी महिला बचत समूह छात्रों के लिए स्कूल पोषण प्रदान करता है। पहले यह काम सुरुचि नामक संस्था ने मांगा था मगर वह अपात्र साबित हुई थी। बाद में इसी संस्था ने बचत समूह बनाकर काम हासिल किया। अतीत में भी इस बचत समूह के स्कूल पोषण आहार के बारे में शिकायतें आई हैं। आज इस बचत समूह द्वारा आपूर्ति की गई खिचड़ी में चूहों की लीद पायी गई। इससे खलबली मच गई है। हालांकि यह खिचड़ी बच्चों को नहीं दी गई थी उनसे पहले शिक्षकों को चेक करने के लिए दी गई थी, ऐसा स्कूल की मुख्याध्यापिका सुरेखा शेटे ने कहा।