रावण साम्राज्य गैंग के दो गुर्गे असलहे समेत धराये

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन

बढ़ते अपराध पर नियंत्रण रखने के प्रयासों में जुटी पिंपरी चिंचवड़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पिंपरी चिंचवड़ औऱ देहूरोड शहर में दहशत फैला रखे रावण साम्राज्य गैंग के दो गुर्गों को दबोचकर उनसे देसी मेड दो पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किया गया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए रूतिक रतन रोकडे (20, निवासी चिंतामणीनगर, चिखली) औऱ सचिन दीपक लोखंडे (21, निवासी भाऊसाहेब रोकडे चाल, चिखली) को गिरफ्तार किया है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’941266b2-bfe5-11e8-9351-1f2a6cf7923e’]
आरोपियों के पास से बरामद पिस्तौल और कारतूस की कीमत 51 हजार रुपए बताई जा रही है। ये पिस्तौल वे मकोका के केस में फरार रहे एक शातिर बदमाश को देने के लिए निगड़ी के अंकुश चौक में आये थे, तब पिंपरी चिंचवड़ पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने उन्हें धरदबोचा। पिंपरी चिंचवड़ और ग्रामीण पुलिस थानों में रोकड़े के खिलाफ मारपीट, डकैती, लूटपाट जैसे सात और लोखंडे के खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट, लूटपाट जैसे छह आपराधिक मामले दर्ज हैं।
[amazon_link asins=’B075TJHWVC,B013BILLNC,B01N6CA3JN’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a390295a-bfe5-11e8-aee9-8152a25ab8e2′]
ये दोनों भी पुलिस के रिकॉर्ड पर दर्ज शातिर बदमाश और रावण साम्राज्य गैंग के सदस्य है। क्राइम ब्रांच के पुलिस नाइक डीजे जगताप को मुखबिर से उनके निगड़ी के अंकुश चौक में आने की खबर मिली थी। इसके अनुसार क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक ब्रम्हानंद नायकवाड़ी, सहायक निरीक्षक दीपाली मरले, गणेश पाटिल, कर्मचारी कैलाश बबड़े, प्रमोद लांडे, प्रवीण डले, किरण चोरगे, सुरेंद्र आढाव, प्रदीप गाड़े, स्वप्नील शिंदे, महादेव धनगर, तानाजी गाड़े, गोपाल ब्राम्हडे की टीम ने जाल बिछाकर उन्हें पकड़ लिया।