साढ़े 11 घंटों की रैली के साथ उद्योगनगरी ने दी बाप्पा को बिदाई 

चिंचवड़ में 10 और पिंपरी में साढ़े 11 घंटे तक चली विसर्जन रैली

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन

ढोल ताशा की गूंज, ‘गणपति बप्पा मोरया, पुढच्या वर्षी लवकर या’ के जयकारे, भंडारे (हल्दी) और फूलों के वर्षाव, आकर्षक व रंगबिरंगी फूलों और लाइट्स से सजे रथ, मनमोहक झांकियों और अदालत के आदेश को ताक पर रखते हुए डीजे और डॉल्बी सिस्टम के इस्तेमाल जैसी कई विशेषताओं और नवीनताओं से युक्त तक़रीबन साढ़े 11 घंटों तक चली विसर्जन रैली के साथ पिंपरी चिंचवड़ की उद्योगनगरी ने अगले बरस जल्दी आने का न्योता देते हुए अपने लाडले गणराया को बिदा किया। पिंपरी में साढ़े 11 और चिंचवड़ में तक़रीबन दस घंटों तक चली विसर्जन रैली मामूली नोंकझोंक और अपवाद छोड़ निर्विघ्न संपन्न हुई।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d2b7c076-bfdf-11e8-9016-a5ffbe7dff57′]

इंजिनियरिंग की अद्भुत मिसाल है यह एयरपोर्ट

पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय के अस्तित्व में आने के बाद शहर का पहला गणेशोत्सव रहने से विघ्नहर्ता के उत्सव में कोई विघ्न न आये इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध कर रखे थे। स्थानीय पुलिस के अलावा रिजर्व पुलिस बल की टुकड़ियां, क्राइम और ट्रैफिक ब्रांच के साथ ही पुलिस की सभी ब्रांच के गणेशोत्सव के बंदोबस्त में तैनात रहे। विसर्जन के दौरान सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर रही।

[amazon_link asins=’B07FH4PDHJ,B07DB85QZ3′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’b09e6f75-bfe1-11e8-b31b-ad680d15a7be’]

खुद पुलिस आयुक्त आरके पद्मनाभन, अतिरिक्त आयुक्त मकरंद रानडे पुरे शहर और विसर्जन मार्गों पर पहुँच कर जायजा लेते रहे। मुंबई हाईकोर्ट ने डीजे को किसी भी सूरत में परमिशन न देने की भूमिका अपनाये जाने के बाद उसके आदेश पर कड़ाई से अमल हो इसके लिए पुलिस मुस्तैद रही। कोर्ट के आदेश और पुलिस की चेतावनी को नजरअंदाज कर डीजे, डॉल्बी, साउंड सिस्टम आदि का रैलियों में धड़ल्ले से इस्तेमाल हुआ। हांलाकि पुलिस कई जगहों पर पहुंच कर डीजे आदि बंद करवा दिया।

[amazon_link asins=’B078BNQ313,B0784D7NFX,B0756Z43QS’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’0962f61e-bfe0-11e8-b68a-a71903fc850e’]

बेडरूम रोमांस का तरीका नहीं आया पसंद तो पत्नी ने किया……

इस साल पहली बार पुलिस ने विसर्जन रैलियों में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ स्पेशल मुहिम चलाई। जगह- जगह क्राइम ब्रांच और डिटेक्शन ब्रांच की टीमें ब्रीथ एनालाइजर लेकर शराबियों के खिलाफ कार्रवाई करती नजर आयी। ‘ड्राई डे’ पर चोरी छिपे शराब बेचनेवालों और होटलों की भी घिग्गी बंधी रही। ऐसे संदिग्ध होटलों पर बारीकी से नजर रखी जाती रही यहां तक होटलों के भीतर जाकर भी चेकिंग की जाती रही। ट्रैफिक, क्राइम और डिटेक्शन ब्रांचों के अधिकारी और कर्मचारी विसर्जन रैली में संदिग्ध गतिविधियों के साथ लोगों पर भी नजर रखे हुए थे।

खड़की में डीजे के लिए एनओसी नहीं देने पर पुलिस का फोड़ा सिर

विसर्जन के दौरान ट्रैफिक जाम न हो इसके लिए किये उपाय भी कारगर साबित हुए, पिंपरी चिंचवड़ में रैलियों के चलते कहीं जाम जैसी स्थिति नहीं बनी। पुलिस की मदद के लिए पुलिस मित्र संगठन के अलावा अन्य संगठनों के स्वयंसेवक और ट्राफिक वार्डन भी तैनात रहे। पिंपरी में विभिन्न कॉलेजों की छात्राओं के स्वयंसेवकों की तैनाती उल्लेखनीय रही।

राज्यभर में गणेश विसर्जन के दौरान 16 लोगों की डूबने से मौत, पुणे जिला में पांच डूबे

[amazon_link asins=’B07GBZ44YR,B078RKPPGP,B07DGDNK2V’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’0bde2863-bfe3-11e8-b64a-7de6e8778ea4′]

पिंपरी की रैलियों में महिलाओं का उत्साह

पिंपरी में साढ़े 11 घंटे तक चली विसर्जन रैली में रात 12 बजे तक 61 मंडलों ने हिस्सा लिया। दोपहर साढ़े 12 बजे जेकेएन स्टर्ड कंपनी की रैली से पिंपरी की विसर्जन रैली की शुरुवात हुई। दोपहर के बाद थोड़ा उत्साह कम नजर आया मगर शाम होते ही विसर्जन रैलियों का उत्साह दुगुना हो गया। पिंपरी की विसर्जन रैलियों में महिलाओं और युवतियों का उत्साह तो बस देखते बनता था। पिंपरी के कराची चौक में पिंपरी चिंचवड़ मनपा और पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय के स्वागत कक्षों में मंडलों के अध्यक्षों का स्वागत किया जाता रहा। महापौर राहुल जाधव, मनपा के अतिरिक्त आयुक्त दिलीप गावड़े, सहायक आयुक्त अन्ना बोदाड़े समेत अन्य जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के अधिकारियों की यहाँ मौजूदगी रही।

[amazon_link asins=’B01LXGVPB0,B07DGDNK2V,B078RKPPGP’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c89489ce-bfdf-11e8-934b-79bf634d541c’]

शाम के बाद एक से बढ़कर एक आकर्षक झांकियों और रथों में विसर्जन रैलियों का आगमन होने लगा। पिंपरी गोकुल होटल चौक के नवचैतन्य तरुण मंडल की रैली में मातृभूमि ढोल ताशा पथक के करतब और उसमें साढ़े सात साल के सोहम साल्पेकर और योगद्रूप माने इन नन्हें कलाकारों के करतब ने सभी को दाँतों टेल उंगलियां चबाने पर विवश कर दिया। रात आठ बजे पहुंची पिंपरी के लाबहादुर शास्त्री सब्जी मंडी व्यापारी संगठन की रैली में सोलापुर की त्रिवेणी संगम शहनाई सूर संगीत पार्टी के शहनाई वादन ने सभी को मोहित कर दिया। फूलों से सजे आकर्षक रथ में सवार गणराया और रैली में सर पर दिप और कलश रखकर किये गए केन्गार महाराज का नृत्य इस रैली की विशेषता रही। इससे पहले पटाखों की आतिशबाजी और फूलों की वर्षा करते पहुंची शिवराजे प्रतिष्ठान की विसर्जन रैली में छत्रपति शिवाजी महाराज और उनके मावलों की वेशभूषा में शामिल कलाकारों ने सभी का दिल जीत लिया।

[amazon_link asins=’B01FM7GG58,B0756RCTK1′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’e0ecd61b-bfdf-11e8-876d-398c1779bbd6′]
चिंचवड़ में झांकियों से दिया सन्देश 

चिंचवड़ में दोपहर दो बजे चिंचवड़गाँव के मोरया मित्र मंडल के आगमन से विसर्जन रैली का प्रारंभ हुआ। रात आठ बजे तक यहाँ मात्र छह मंडलों की रेलों का ही आगमन हो सका। रात 12 बजे तक यानी दस घंटों की विसर्जन रैली में कुल 36 मंडलों ने हिस्सा लिया। यहाँ के चापेकर चौक में पिंपरी चिंचवड़ मनपा, पुलिस आयुक्तालय आदि के स्वागत कक्ष बनाये गए थे।

[amazon_link asins=’B00BSE5WQ4,B00MIFIKO8′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’1f16811d-bfe3-11e8-8c99-f1ee495556a5′]

मनपा के स्वागत कक्ष में महापौर राहुल जाधव, उपमहापौर सचिन चिंचवडे, सभागृह नेता एकनाथ पवार, अतिरिक्त आयुक्त दिलीप गावडे, नगरसेविका अर्पणा डोके, अश्विनी चिंचवडे, करुणा चिंचवडे, नगरसेवक सुरेश भोईर, नामदेव ढाके, मोरेश्वर शेडगे, अमित गोरखे आदि ने गणेश मंडलों के अध्यक्षों का स्वागत और सम्मान किया। विसर्जन रैलियों का नजारा देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ गणेश भक्त नागरिकों की भारी भीड़ उमड़ी रही। यहाँ की विसर्जन रैलियों में अलग- अलग मंडलों ने बढ़ती महंगाई, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, पानी की बचत, स्वच्छता पर आधारित झांकियां पेश कर लोगों का ध्यानाकर्षित किया।

[amazon_link asins=’B00BON6XX0,B00MIFIYVM,B00NLASVBQ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ebc26db7-bfdf-11e8-9e9e-3b5039ebacc9′]

ढोल ताशा की गूंज में हुआ पुणे का गणेश विसर्जन

चिंचवड़गांव में विसर्जन रैलियों की सही मायने में शुरुवात रात पौने नौ बजे के करीब पहुंची श्री दत्त मित्र मंडल की रैली से हुई। इसके बाद दलवीनगर के समर्थ कालोनी मित्र मंडल और उसके बाद महिलाओं द्वारा उठायी गई पालखी में सवार क्रांतिवीर भगतसिंह मित्र मंडल की रैली पहुंची। आकर्षक शिवरथ से आयी चिंचवड़ का राजा श्री संत ज्ञानेश्वर मित्र मंडल की रैली में शामिल अग्निताण्डव ढोल ताशा पथक के करतब से सभी का दिल जीत लिया। चिंचवड़गाँव के श्री कालभैरवनाथ मित्र मंडल ने महंगाई की और ध्यानाकर्षित करनेवाली भस्मासुर का वध झांकी पेश की थी।

[amazon_link asins=’B07D9G1GHB,B075FY4RWK,B07417987C’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’9f57d3ec-bfe1-11e8-82ce-5d54b2c0c5e8′]

जय गुरुदत्त मित्र मंडल का पुष्परथ, उत्कृष्ट तरुण मंडल का गजरथ और स्वामी समर्थ के 25  फ़ीट ऊँची मूर्ति की झांकी, ज्ञानदीप मित्र मंडल की ध्वजरथ में सवार भारत माता की मूर्ति, श्री शिवाजी उदय मित्र मंडल का राजहंस रथ, आदर्श तरुण मंडल के पानी बचाओ, पर्यावरण बचाओ का सन्देश देनेवाली झांकी, गावड़े कालोनी मित्र मंडल का मयूर रथ, एम्पायर इस्टेट मंडल की झांकी में डफली वादन पथक ने सभी का दिल जीत लिया।

[amazon_link asins=’B00BSE5WQ4,B00MIFIKO8′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’3356fbd4-bfe3-11e8-80dc-13ab110f1c69′]