Ravindra Dhangekar | भाजपा के कार्यकाल में पुणे में विकास को लगा ब्रेक – रवींद्र धंगेकर

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – Ravindra Dhangekar | पिछले 10 वर्ष में पुणे के विकास को ग्रहण लग गया है. 100 नगरसेवक शहर के छह विधायक और एक सांसद के साथ केंद्र व राज्य में सत्ता होने के बावजूद पुणे के विकास के लिए बड़ा डेवलपमेंट फंड केंद्र व राज्य सरकार से भाजपा ने क्यों नहीं हासिल किया. यह सवाल महाविकास आघाडी व इंडिया आघाडी के कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार विधायक रवींद्र धंगेकर ने खड़े किए है. कसबा निर्वाचन क्षेत्र में पदयात्रा के समापन के मौके पर वे बोल रहे थे. पदयात्रा में कार्यकर्ता व नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए थे. (Ravindra Dhangekar )

धंगेकर ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी ने 1992 से 2017 के दौरान मित्र दलों की मदद से पुणे के विकास का स्वर्ण युग बनाया. ( पुणे पैटर्न की कालावधि को छोड़कर). जवाहरलाल नेहरू योजना के जरिए पुणे के विकास के लिए केंद्र से 2500 करोड़ रुपए का विकास फंड पुणे लाया. इससे पुणे का काफी विकास हुआ. इसके बाद भाजपा के सत्ता में आने पर पिछले 7 वर्ष में पुणे का कोई रखवाला नहीं रहा. इसका मतलब पुणे के विकास को लेकर भाजपा निष्क्रिय रही. इसकी वजह से ट्रैफिक जाम, अपर्याप्त पानी सप्लाई, पर्यावरण की समस्या, बेकारी जैसी कई समस्याओं से पुणेकर त्रस्त हो गए. इसलिए अब परिवर्तन आवश्यक है. 13 मई के दिन महाविकास आघाडी व इंडिया आघाडी कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह के सामने बटन दबाकर कांग्रेस को विजयी बनाए.

धंगेकर की पूर्व भाग की पदयात्रा पर JCB से फूलों की बारिश

कसबा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से पदयात्रा महात्मा फुले स्मारक से शुरू हुई. अब तक लोकसभा चुनाव में जीप यात्रा आयोजित की जाती रही है. इस लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार विधायक रवींद्र धंगेकर ने हर तरफ पैदल चलकर पदायात्रा के जरिए नागरिकों से संवाद किया. यह विशेष बात रही. यह पदयात्रा शहर के पूर्व भाग के झगडे आली, घोरपडे पेठ पुलिस चौकी, घसेटी पुल, कस्तुरे चौक, मोमीनपुरा, काची आली, सुभानशा दरगाह, शितला देवी चौक, गाडीखाना, पानघंटी चौक, राष्ट्रभूषण चौक मार्ग होकर खडकमाल आली में समाप्त हुई.

इस पदयात्रा में कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार पार्टी, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी और आम आदमी पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए थे. ढोल – ताशा सभी पार्टियों का झंडा, पटाखों की आवाज और जय घोष के नारों के बीच उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर मार्ग में मिलने वाले सैकड़ों लोगों से मुलाकात कर रहे थे. कई सार्वजनिक गणेश मंडलों में उन्होंने श्री गणेश की आरती की, कांग्रेस का चिन्ह हाथ का पंजा पदयात्रा में जगह जगह लहराता जा रहा था. खास बात यह रही कि घोरपडे पेठ पुलिस चौकी में हेमंत राजभोज और शाबीर खान ने जे सी पी के जरिए रवींद्र धंगेकर पर फूलों की बारिश की. इस दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से वातावरण चहक उठा था. मार्ग में पड़ने वाले कई मंदिरों व प्रार्थना स्थल में धंगेकर गए. राजनीतिक दृष्टि से बेहद जागरूक रहे शहर के पूर्व भाग में धंगेकर को भारी रिस्पांस मिलता नजर आया.

इस पदयात्रा में उम्मीदवार विधायक धंगेकरा के साथ पूर्व गृह राज्य मंत्री रमेश बागवे, पूर्व महापौर कमाल व्यवहारे, कांग्रेस उपाध्यक्ष अजीत दरेकर, नेहरू स्टेडियम ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत राजभोज, शाबीर खान, राष्ट्रवादी शरदचंद्र पवार पार्टी के गणेश नलावडे, संदीप गायकवाड, सुमित डांगे, निलेश बोरवडे, गणेश भंडारी, सागर कांबले, शैलेश आंदेकर, रुपेश पवार, आयुब पठान, रवि पाटोले, सईद सय्यद, सौरव आमराले, विक्रम खन्ना आदि पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

खडकी में भी मिला शानदार रिस्पांस

शिवाजीनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के खडकी व खडकी बाजार परिसर में रवींद्र धंगेकर की पदयात्रा को काफी अच्छा रिस्पांस मिला. कांग्रेस व मित्र दलों के झंडे, हाथों में पंजे की प्रतिकृति, ढोल ताशा और कार्यकर्ताओं का उत्साह में लगाए गए नारों से खडकी का पूरा परिसर चहक उठा था. चौक चोराहों में पटाखों की माला लगाए गए थे. खडकी कैंटोन्मेंट के पूर्व उपाध्यक्ष मनीष आनंद और पुणे शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूजा आनंद द्वारा आयोजित किए गए पदयात्रा में 700-800 से अधिक कार्यकर्ता व नागरिक शामिल हुए थे. पद यात्रा के दिन पूजा आनंद का जन्मदिन होने के कारण खडकी व खडकी बाजार परिसर के चौक चौराहों पर कार्यकर्ताओं ने पटाखों की माला लगाया व जगह जगह केक काटे गए. इस मौके पर महाविकास आघाडी के जयचकारों से सारा परिसर चहक रहा था. खडकी कचहरी के उद्घाटन भी इसी मौके पर किया गया. इस पदयात्रा में सैकड़ों नागरिकों ने उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर के साथ सेल्फी ली. कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार पार्टी, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी और आम आदमी पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए थे.

इस पद यात्रा में खडकी कैंटोन्मेंट के पूर्व उपाध्यक्ष मनीष आनंद, पुणे शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूजा आंनद, पूर्व विधायक दीप्ति चौधरी, पूर्व नगरसेवक दत्ता बहिरट, पूर्व नगरसेवक कैलाश गायकवाड, ज्ञानेश्वर उर्फ माउली यादव, शिवाजीनगर विधानसभा अध्यक्ष उदयभाऊ महाले, राष्ट्रवादी शरदचंद्र पवार पार्टी के शिवाजीनगर कार्याध्यक्ष राजू साने, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पक्ष पुणे शहर संगठक प्रशांत राणे, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी खडकी विभाग प्रमुख हेमंत यादव, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी उपविभाग प्रमुख प्रकाश चौरे, कांग्रेस खडकी ब्लॉक अध्यक्ष भगतसिंह ठाकूर, राष्ट्रवादी शरदचंद्र पवार पार्टी खडकी विभाग अध्यक्ष निकित यादव, ब्लॉक अध्यक्ष विशाल जाधव, बंडू चव्हाण, प्रशांत गवली, मनोज सूर्यवंशी, गिरीश सोनार, अजीत जाधव, सुंदर ओव्हाल, अक्षय शिंदे, रणजीत गायकवाड, संजय खडसे, शिवराज गुले, प्रियंका मधाले, अशरफ तांबोली, रोहिनी बोरसे आदि शामिल हुए थे.

Prakash Javadekar | लोकसभा चुनाव का संग्राम देश को एकसंघ मानने वाले बनाम देश को उत्तर दक्षिण में बांटने वालों के बीच ; पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर

PM Modi Sabha In Pune | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोधियों पर गंभीर आरोप, AI के जरिए वीडियो बनाकर अनहोनी करने की साजिश

Kidnapping Case Pune Crime | पुणे रेल्वे स्टेशन से अपहृत हुए बच्चे को बंडगार्डन पुलिस ने कर्नाटक से कराया मुक्त, दो लोग गिरफ्तार (Video)