RBI ने लगातार चौथी बार ‘इतनी फीसदी’ घटाया रेपो रेट, अब सस्ता हो जायेगा लोन  

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ( RBI ) ने लगातार चौथी बार रेपो रेट घटाया है। इसके बाद रेपो रेट की नई दर 5.4 फीसदी हो गई है। मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक में आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए रेपो रेट में में 0.25 फीसदी की कटौती की है। रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी ने 3 दिन की बैठक के बाद ये फैसला लिया है।

बता दें कि रिजर्व बैंक की कटौती के बाद रिवर्स रेपो रेट 5.15 फीसदी हो गया है। एमएसएफ और बैंक रेट 5.65 फीसदी हो गए हैं। रिजर्व बैंक ने अपना रूख नरम रखते हुए रिजर्व बैंक ने पहली बार 0.35 फीसदी की कटौती की है। इससे पहले कटौती 0.25 फीसदी के हिसाब से होती थी। रिजर्व बैंक के इतिहास में पहली बार है जब गवर्नर की नियुक्‍ति के बाद से लगातार चार बार रेपो रेट में कमी आई है।

अब लोन हो जायेगा सस्ता – 
इस फैसले के बाद आपके होम लोन, ऑटो लोन और दूसरे तरह के लोन की ईएमआई घटने का रास्ता साफ हो गया है। इस फैसले का फायदा उन लोगों को सबसे पहले मिलेगा जिनकी होम या ऑटो लोन की ईएमआई चल रही है।