पढ़ें, मोदी क्यों बोले हम सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन – पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाओं के नतीजे भले ही भाजपा के अनुकूल नहीं रहे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फ़िलहाल इसका कोई असर नज़र नहीं आ रहा है। संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन मोदी बेहद सहज नज़र आये। इतना ही नहीं उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में विपक्ष से सहयोग और सदन चलाने की अपील की। मोदी ने कहा, ‘हम तो चाहते हैं कि सदन में चर्चा हो, हर मुद्दे पर चर्चा हो, तेज-तर्रार चर्चा हो। हम चाहते हैं कि संवाद-विवाद और विमर्श हो, यह लोकतंत्र की परंपरा है। हमारी कोशिश है कि सदन चले, चर्चा हो तो सही…’। उन्होंने आगे कहा कि मैं विपक्षी दलों से अनुरोध करता हूं कि हम सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार हैं और सदन चलाने में सहयोग करें। मैं उम्मीद करता हूं कि इस सत्र में सदन निर्धारित समय से अधिक समय तक चले।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगले साल मई में हम सभी को एक बार फिर संग्राम में उतरना है। यह सत्र बहुत अधिक महत्वपूर्ण है। जनता से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों को सदन में उठाया जाए। मुझे पूरा यकीन है कि सभी सम्मानित सदस्य इस भावना को समझेंगे।

गौरतलब है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह सत्र काफी अहम है। सरकार जहां अपनी उपलब्धियों को जोर-शोर से गिनाने की कोशिश करेगी, तो विपक्ष सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।